प्रेसिडेंसी के छात्रों का अनशन खत्म, 16 नवंबर तक हॉस्टल में प्रवेश की अनुमति
कोलकाता : प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी को हिंदू कॉलेज के नाम से जाना जाता है. इस संस्थान का एक ऐतिहासिक महत्व है. कॉलेज के साथ ही जुड़ा है हिंदू हॉस्टल. इस हॉस्टल के नवीनीकरण को लेकर काम काफी दिनों से चल रहा था. छात्रों को परेशानी होने के कारण वे अनशन पर बैठ गये थे. गुरुवार को […]
कोलकाता : प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी को हिंदू कॉलेज के नाम से जाना जाता है. इस संस्थान का एक ऐतिहासिक महत्व है. कॉलेज के साथ ही जुड़ा है हिंदू हॉस्टल. इस हॉस्टल के नवीनीकरण को लेकर काम काफी दिनों से चल रहा था. छात्रों को परेशानी होने के कारण वे अनशन पर बैठ गये थे. गुरुवार को छात्रों ने अपना अनशन हटाया.
प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर अनुराधा लोहिया ने छात्रों को आश्वासन दिया है कि हॉस्टल की मरम्मत का काम होने के बाद 16 नवंबर के अंदर छात्रों को वहां घुसने की अनुमति दी जायेगी. इस बारे में अनशन पर बैठे छात्रों ने बताया कि उनकी तीन मांगों को प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने स्वीकार कर लिया है, इसलिए उन्होंने अनशन तोड़ दिया है.
इसमें हॉस्टल के अलावा छात्रों की दो अन्य मांगों को भी स्वीकार कर लिया गया है. पूजा की छुट्टियों के बाद छात्र बोर्डिंग के लिए हॉस्टल में जा सकते हैं. तब तक काफी काम हो जायेगा. गाैरतलब है कि कुछ दिन पहले ही प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार देवज्योति कोन्नार ने शिक्षा विभाग से मुलाकात कर फंड की मांग की थी, ताकि हॉस्टल की मरम्मत का काम शीघ्र पूरा किया जा सके.
हॉस्टल के शीघ्र नवीनीकरण के लिए एक कमेटी भी गठित की गयी है. कितना काम हो चुका है, इसकी रिपोर्ट के आधार पर अब छात्रों को आश्वासन दिया गया है. हॉस्टल को बंद करने से छात्रों को काफी परेशानी हुई थी, जिसके बाद वे अनशन पर बैठ गये थे. अब अनशन तोड़ दिया गया है.