बाहुबली के महिष्मति महल में होगा मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन

हावड़ा : दुर्गापूजा में श्रद्धालुओं की भीड़ मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन के साथ ऐतिहासिक माहेशमती महल देखने के लिए भी जुटेगी. बेहद खुबसूरत तरीके से बनाया गया विशाल माहेशवती महल दूधिया रोशनी में खिल उठा है. यह महल बेलगछिया छात्र मिलन संघ ने बनाया है. प्रत्येक वर्ष भव्य पंडाल बना कर श्रद्धालुओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2018 4:51 AM
हावड़ा : दुर्गापूजा में श्रद्धालुओं की भीड़ मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन के साथ ऐतिहासिक माहेशमती महल देखने के लिए भी जुटेगी. बेहद खुबसूरत तरीके से बनाया गया विशाल माहेशवती महल दूधिया रोशनी में खिल उठा है. यह महल बेलगछिया छात्र मिलन संघ ने बनाया है. प्रत्येक वर्ष भव्य पंडाल बना कर श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींचनेवाला छात्र मिलन संघ इस बार भी सुर्खियां बटोरने के लिए तैयारी में जुटा है. पूजा का 17 वां साल है. गुरुवार शाम मंडप का उद्घाटन बालीवुड अभिनेत्री महिमा चाैधरी ने किया.
इस मौके पर मंत्री अरूप राय, विधायक जोटू लाहिड़ी, एमएमआइसी भास्कर भट्टाचार्य सहित अन्य अतिथि भी उपस्थित थे. पूजा कमेटी अध्यक्ष शंकर साव ने बताया कि पूजा की शुरूआत वर्ष 2001 में हुई थी. पंडाल का निर्माण कल्याण पाल ने किया है, जबकि मूर्तिकार काशीनाथ पाल हैं. चंदननगर की प्रसिद्ध विद्युत-सज्जा के कारण माहेशमती महल में इस बार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version