सैकड़ों अखण्ड दीपों से जगमगाया मां नवदुर्गा का दरबार

हावड़ा : जन-जन की आस्था का केंद्र श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में शारदीय नवरात्र में आदि स्वरुपा शक्ति की अधिष्ठात्री देवी जगत जननी मां दुर्गा की पूजा-आराधना का नवदिवसीय आयोजन शुरू हो गया है. यहां आयोजित शारदीय नवरात्र सह दुर्गापूजा महोत्सव के प्रथम दिन से ही यहां सजा नवदुर्गा का दरबार भक्तों द्वारा प्रज्जवलित सैकडों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2018 4:56 AM
हावड़ा : जन-जन की आस्था का केंद्र श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में शारदीय नवरात्र में आदि स्वरुपा शक्ति की अधिष्ठात्री देवी जगत जननी मां दुर्गा की पूजा-आराधना का नवदिवसीय आयोजन शुरू हो गया है. यहां आयोजित शारदीय नवरात्र सह दुर्गापूजा महोत्सव के प्रथम दिन से ही यहां सजा नवदुर्गा का दरबार भक्तों द्वारा प्रज्जवलित सैकडों अखंड दीपों से तो जगमग हो ही रहा है साथ ही मंदिर में होने वाली सभी पांचों सामूहिक आरतियों में भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है.
काफी श्रद्धालुओं ने नवरात्रि के सभी दिनों में यहां आकर माता रानी के दर्शन का संकल्प ले रखा है, तो अनेक श्रद्धालु नियमित रुप से सभी आरतियों में शामिल हो रहे हैं. मंदिर के प्रबंध न्यासी बिनोद कुमार टिबड़ेवाल ने बताया कि इस दुर्गोत्सव के अन्तर्गत महाष्टमी के दिन ‘‘माताजी की कड़ाही’’ का आयोजन होगा, जिसमें हलवा, पूड़ी व चना की सब्जी का भोग मां को अर्पित कर आने वाले भक्तों में वितरित किया जायेगा.
मंदिर के मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार भुवालका के मुताबिक महोत्सव का समापन विजया दशमी के दिन आशीर्वाद समारोह के साथ होगा, जिसमें अखंड दीप प्रज्वलित करनेवाले भक्तों को प्रसाद, सुहाग पिटारी, मैया का खजाना भेंट किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version