19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा के दौरान महानगर में रहेगी पुलिस की पैनी नजर, 8000 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

कोलकाता : पश्चिम बंगाल का सबसे प्रमुख त्योहार दुर्गापूजा को लेकर कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करने का निर्णय लिया है. पूजा से पूर्व ही पंडालों में होनेवाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए कोलकाता पुलिस के जवानों को चतुर्थी से ही सड़कों पर तैनात कर दिया जायेगा. गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त […]

कोलकाता : पश्चिम बंगाल का सबसे प्रमुख त्योहार दुर्गापूजा को लेकर कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करने का निर्णय लिया है. पूजा से पूर्व ही पंडालों में होनेवाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए कोलकाता पुलिस के जवानों को चतुर्थी से ही सड़कों पर तैनात कर दिया जायेगा. गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (1) व संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) सुप्रतीम सरकार ने संवाददाताओं को बताया कि चतुर्थी से ही पुलिस की तैनात कर दी जायेगी.
पंचमी से पूरी कड़ी नजरदारी शुरू हो जायेगी. कांस्टेबल से लेकर बड़े रैंक के अधिकारी भी तैनात रहेंगे. छोटे-बड़े सभी मिलाकर करीब ढ़ाई हजार के आस-पास पूजा पंडाल हैं. सारे प्रमुख पंडालों से लेकर, धार्मिकस्थलों, शापिंग मॉल, 23 मेट्रो स्टेशन समेत सभी जगहों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. उन्होंने बताया कि पुलिस तीन शिफ्टों में तैनात रहेंगे.
कुल 27 एम्ब्यूलेंस की व्यवस्था रहेगी. विभिन्न जगहों पर पुलिस बूथ और एचआरएफएस, क्यूआरटी, पुलिस मोबाइल वैन, पुलिस पिकेटरहेंगी. वॉच टावर के जरिए भी नजरदारी रखी जायेगी. 100 डॉयल के अलावा भी हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है.
विशेष पंडालों में पुलिस बैकपैक
उन्होंने बताया कि इस साल बड़े व विशेष पूजा पंडालों में कोलकाता पुलिस की बैकपैक टीम को तैनात किया जाएगा. यहां तैनात सभी पुलिस कर्मी के पास कैमरे होंगे जिससे उक्त पंडालों के हर पल दृश्य पुलिस कंट्रोल रूम तक पहुंचेगा. बैक पैक टीम पूरा लाइव नजारा को कैद करेगी और कंट्रोल रूम के जरिए नजर रखी जायेगी, ताकि किसी तरह ही घटना होने पर तुरंत कंट्रोल के जरिए पुलिस की व्यवस्था की जा सके. उन्होंने बताया कि लालबाजार कंट्रोल रूम के अलावा चार अतिरिक्त सब कंट्रोल रूम की भी व्यवस्था रहेगी.
24 घाटों पर होगा विसर्जन
नवमी के बाद दशमी से मां के विसर्जन के लिए घाटों पर पूजा कमेटियों की भीड़ उमड़ पड़ती है. इसे ध्यान में रखते हुए 24 घाटों पर रात के वक्त भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगी. इस साल विसर्जन के दौरान कमेटी ढाक बजा सकते हैं मगर किसी भी प्रकार के डीजी व्यवस्था पर रोक रहेगी. अगर किसी को विसर्जन के दौरान डीजे बजाते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
एक नजर में सुरक्षा
एचआरएफएस-24
वॉच टावर-46
सीसीटीवी -74 अतिरिक्त
क्यूआरटी-अतिरिक्त 13
पुलिस मोबाइल वैन-अतिरिक्त 7
एम्ब्यूलेंस-27
पुलिस पिकेट-400
डिवीजनल मोबाइल वैन-25
वाहन चालक रखें विशेष ध्यान पूरी जानकारी का स्टीकर लगायें
इधर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (1) विनित गोयल ने बताया कि दुर्गापूजा के दौरान वाहन से घुमने निकले लोगों के लिए खास जरूरी है कि वे अपने वाहन पर चालक का नाम, नम्बर और पूरा पता समेत सारी जानकारी का स्टीकर जरूर लगाये, ताकि पुलिस के साथ-साथ उन्हें भी सुविधा हो क्योंकि पूजा के दौरान कई बार लोग नो पार्किंग में गाड़ी पार्क कर देते हैं या उनकी गाड़ी के वजह से दूसरी गाड़ियां फंस जाती हैं.
ऐसे में गाड़ी पर फोन नंबर रहने से पुलिस सीधे उस नंबर पर संपर्क कर सकती है. इसलिए वाहन पर पूरी जानकारी का स्टीकर जरूर लगाये.
पांच हजार ट्रैफिक पुलिस भी रहेगी तैनात : उन्होंने बताया कि पूजा में पांच हजार ट्रैफिक पुलिस भी तैनात रहेगी. इसमें 3 हजार कांस्टेबल, 600 सार्जेंट, 100 इंस्पेक्टर, होमगार्ड, सिविक वॉलेंटियर, एनसीसी व एनजीओ के सदस्य शामिल रहेंगे.
महानगर में मालवाहकों पर रोक रहेगी. वहीं दक्षिण कोलकाता के पूजा पंडाल जाने के लिए लोगोंं को रिमाउंट रोड, हाइड रोड, गोरा गाछा रोड का इस्तेमल करने की हिदायत दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें