मिट्टी की कारीगरी पर आधारित सुरुचि संघ पूजा पंडाल
कोलकाता : सुरुचि संघ के पूजा पंडाल में इस वर्ष मिट्टी की कारीगरी देखने को मिलेगी. पंडल में हर वस्तु मिट्टी की बनी मिलेगी. मिट्टी का एक घर होगा, जिसमें मिट्टी की दुर्गा मां विराजेंगी. बंगाल में जितनी भी प्रकार की मिट्टी पायी जाती है. उन सभी मिट्टियों का उपयोग इसमें किया गया है. बांस […]
कोलकाता : सुरुचि संघ के पूजा पंडाल में इस वर्ष मिट्टी की कारीगरी देखने को मिलेगी. पंडल में हर वस्तु मिट्टी की बनी मिलेगी. मिट्टी का एक घर होगा, जिसमें मिट्टी की दुर्गा मां विराजेंगी. बंगाल में जितनी भी प्रकार की मिट्टी पायी जाती है. उन सभी मिट्टियों का उपयोग इसमें किया गया है. बांस से बनी संरचनाओं पर प्राकृतिक रंगों का उपयोग किया गया है.
प्रमुख रूप से बंगाल में पहली बार मट्टी के पंडाल में थ्री डाइमेंशनल प्रभाव देखने को मिलेगा. जहां पर पपीता के पेड़ से झूमर बनाया गया है. इसमें कुल तीन महीने समय लगा और 25 कारीगरों ने इसे पूरा किया.
पदाधिकारी : अध्यक्ष- अरूप विश्वास, महासचिव- स्वरूप विश्वास, सचिव (व्यवस्था)- देबाशीष दास, मुख्य कलाकार- सुब्रतो बनर्जी