फेसबुक लाइव कर लाखों लोगों से जुड़ीं मुख्यमंत्री, खराब मौसम में भी किया पूजा पंडालों का उद्घाटन

कोलकाता : महानगर के साथ-साथ पूरे बंगाल में ही अभी उत्सव का माहौल है. राज्य सरकार के कार्यालय शनिवार से लगभग बंद (जरुरी सेवाओं को छोड़कर) हो जाएंगे तथा छुट्टियां 25 अक्टूबर तक जारी रहेंगी. इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महालया के दिन से ही महानगर में पूजा पंडालों के उद्घाटन शुरू कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2018 4:46 AM
कोलकाता : महानगर के साथ-साथ पूरे बंगाल में ही अभी उत्सव का माहौल है. राज्य सरकार के कार्यालय शनिवार से लगभग बंद (जरुरी सेवाओं को छोड़कर) हो जाएंगे तथा छुट्टियां 25 अक्टूबर तक जारी रहेंगी. इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महालया के दिन से ही महानगर में पूजा पंडालों के उद्घाटन शुरू कर दिया.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जहां-जहां पूजा पंडाल का उद्घाटन करने पहुंचीं, उसे फेसबुक पर लाइव किया है. इससे पूजा के दौरान भी मुख्यमंत्री लाखों लाेगों से जुड़ीं. हालांकि, कैबिनेट के अन्य सहयोगी मंत्री भी उनका पूरा साथ दे रहे हैं. महालया के दिन से ही मुख्यमंत्री रोजाना 15-18 पूजा पंडालों का उद्घाटन कर रही हैं. शुक्रवार को भी उन्होंने सुरुचि संघ सह कई पंडालों का प्रतिकूल मौसम में भी उद्घाटन किया.
मुख्यमंत्री ने फेसबुक लाइव के माध्यम से लाखों लोगों से जुड़ कर साबित कर दिया कि आईटी का बेहतर इस्तेमाल उत्सव के सकारात्मक प्रचार व प्रसार में भी किया जा सकता है. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को हावड़ा स्थित शिवपुर मंदिरतल्ला पूजा पंडाल का भी उद्घाटन किया, साथ ही उन्होंने अलीपुर सार्वजनिन, कोलाहल गोष्ठी, आलापी संघ, चेतला, चेतला हाटी रोड, कालीघाट सह एक दर्जन से पूजा पंडालों का भी उद्घाटन किया. सुरुचि संघ पूजा के थीम व पूजा गीत को मुख्यमंत्री ने स्वयं तैयार किया है.

Next Article

Exit mobile version