15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा उल्लास में खलल डाल सकती है बारिश, पंडाल को फिनिशिंग टच देने का कार्य हो रहा बाधित

दुर्गापुर : शिल्पांचल समेत राज्यभर में दुर्गा पूजा का उल्लास है. तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पूजा आयोजक पंडाल को अंतिम रूप दे रहे हैं. लेकिन बीते दो दिनों से हो रही बारिश ने इनकी पेशानी पर बल डाल दिया है. गुरुवार और शुक्रवार को रिमझिम बारिश होती रही. रिमझिम बारिश से […]

दुर्गापुर : शिल्पांचल समेत राज्यभर में दुर्गा पूजा का उल्लास है. तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पूजा आयोजक पंडाल को अंतिम रूप दे रहे हैं. लेकिन बीते दो दिनों से हो रही बारिश ने इनकी पेशानी पर बल डाल दिया है. गुरुवार और शुक्रवार को रिमझिम बारिश होती रही. रिमझिम बारिश से प्रतिमा बनाने में जुटे कारीगरों को थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. कमोबेश यही हाल पंडाल बनाने वाले कलाकारों का है. पंचमी को मौसम पूरी तरह से साफ रहने का अनुमान है.
पूजा क्लबों को समय थोड़ा कम मिलेगा. वे निर्धारित समय अर्थात सप्तमी तक सारी तैयारियां पूरी कर लेंगे. बारिश के साथ हवा का भी प्रभाव बढ़ा हुआ है. तेज हवा के कारण मौसम पूरी तरह से ठंड हो गया है। अग्रणी दुर्गापूजा कमेटी के उपाध्यक्ष राकेश भट्ट्ड़ ने कहा कि पंडाल निर्माण अंतिम दौर है.
कैलाश पर्वत का निर्माण किया जा रहा है. मूर्तियो को खुले मे रखा जाना है. नवारून पूजा कमेटी के संजय पाल, निहार पाल ने बताया कि पंडाल की ओपेनिंग होनेवाली है. अभी काफी पंडाल मे रंग का काम चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें