जिंजिरा बाजार-बाटानगर ब्रिज का कालीपूजा के दिन होगा उद्घाटन, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी उद्घाटन
कोलकाता : महेशतला, बजबज और पुजाली क्षेत्रों में रहनेवाले लाखों लोगों की वर्षों की यातायात संबंधी समस्या का समाधान कालीपूजा तक हो जायेगा. शहरी विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, कालीपूजा के दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिंजिरा बाजार से बाटानगर फ्लाइओवर का उद्घाटन करेंगी. जानकारी के अनुसार, जिंजिरा बाजार से बाटानगर तक बनाये जा […]
कोलकाता : महेशतला, बजबज और पुजाली क्षेत्रों में रहनेवाले लाखों लोगों की वर्षों की यातायात संबंधी समस्या का समाधान कालीपूजा तक हो जायेगा. शहरी विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, कालीपूजा के दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिंजिरा बाजार से बाटानगर फ्लाइओवर का उद्घाटन करेंगी. जानकारी के अनुसार, जिंजिरा बाजार से बाटानगर तक बनाये जा रहे फ्लाइओवर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इसके उद्घाटन की तिथि तय कर दी है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने जिंजिरा बाजार-बाटानगर फ्लाइओवर (संप्रीति ब्रिज) का मुआयना किया था. फ्लाइओवर के मुआवने के दौरान संवाददाताआें को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया था कि फ्लाइओवर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और मुख्यमंत्री से तारीख मिलने पर इसका उद्घाटन किया जायेगा.
10 लाख से भी अधिक लोगों की वर्षों की यातायात समस्या दूर हो जायेगी: जिंजिरा बाजार से बाटानगर तक इस फ्लाइओवर की कुल लंबाई लगभग 6.85 किमी. है और इसके निर्माण में लगभग 355 करोड़ रुपये की लागत आयी है. अभी जिंजिरा बाजार से बाटानगर जाने के लिए बजबज ट्रंक रोड होकर जाने पर लगभग डेढ़ से दो घंटे का समय लगता है, क्योंकि यहां ट्रैफिक काफी जाम रहता है, लेकिन ब्रिज से यह दूरी मात्र 15 मिनट में तय की जा सकेगी. इससे महेशतला, बजबज व पुजाली क्षेत्र में रहनेवाले 10 लाख से भी अधिक लोगों की वर्षों की यातायात समस्या दूर हो जायेगी.