एलआइसी 82 फीसदी बीमा कारोबार पर रखेगी कब्जा

कोलकाता: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) को चालू वित्त वर्ष में अपनी 82 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी बरकरार रहने की उम्मीद है. एलआइसी के प्रबंध निदेशक एसबी मैनाक ने कहा है कि कंपनी चालू वित्त वर्ष में अपनी बाजार हिस्सेदारी 82 प्रतिशत पर कब्जा बरकरार रखेगी. उन्होंने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में एलआइसी की बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2014 10:48 AM

कोलकाता: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) को चालू वित्त वर्ष में अपनी 82 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी बरकरार रहने की उम्मीद है. एलआइसी के प्रबंध निदेशक एसबी मैनाक ने कहा है कि कंपनी चालू वित्त वर्ष में अपनी बाजार हिस्सेदारी 82 प्रतिशत पर कब्जा बरकरार रखेगी.

उन्होंने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में एलआइसी की बाजार हिस्सेदारी 76 प्रतिशत से बढ़ कर 82 प्रतिशत पर पहुंच गयी थी. मैनाक ने कहा कि कंपनी ने जनवरी 2014 से कई नये उत्पाद पेश किये हैं.

बीसीसीआइ द्वारा यहां आयोजित एक संगोष्ठी के दौरान उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि इन उत्पादों की बाजार में स्वीकार्यता बढ़ने में कुछ समय लगेगा. चालू वित्त वर्ष के दौरान कंपनी के कारोबार में वृद्धि के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह देश की आर्थिक स्थिति पर निर्भर करता है. यदि जीडीपी 5.5 से छह प्रतिशत की दर से बढ़ती है, तो एलआइसी की प्रीमियम वृद्धि भी इसी दायरे में रहेगी.

सार्वजनिक क्षेत्र की गैर-जीवन बीमा कंपनी नेशनल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एनआइसी) को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान उसकी प्रीमियम से होनेवाली आय 12,800 करोड़ रुपये होगी. एनआइसी के कार्यकारी अध्यक्ष एवी गिरिजा कुमार ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान हमने 12,800 करोड़ रुपये की प्रीमियम से होने वाली आय का लक्ष्य रखा है, जो पिछले वित्त वर्ष के दौरान 10,261 करोड़ रुपये थी. उन्होंने कहा कि अप्रैल और मई के दौरान एनआइसी की प्रीमियम से होने वाली आय में वृद्धि इस उद्योग से जुड़ी अन्य कंपनियों के मुकाबले अधिक थी.

Next Article

Exit mobile version