सेलेक्ट कमेटी के पास भेजा गया जेइइ बिल
कोलकाता: राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने मंगलवार को विधानसभा में पश्चिम बंगाल ज्वायंट एंट्रेंस एग्जाम (डब्ल्यूबीजेइइ) 2014 नामक नया बिल पेश किया, जिसमें जेइइ को स्वायत अधिकार देने की बात कही गयी है. लेकिन विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने इस बिल की जांच के लिए इसे सेलेक्ट कमेटी के पास भेज दिया है […]
कोलकाता: राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने मंगलवार को विधानसभा में पश्चिम बंगाल ज्वायंट एंट्रेंस एग्जाम (डब्ल्यूबीजेइइ) 2014 नामक नया बिल पेश किया, जिसमें जेइइ को स्वायत अधिकार देने की बात कही गयी है.
लेकिन विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने इस बिल की जांच के लिए इसे सेलेक्ट कमेटी के पास भेज दिया है और आठ जुलाई को कमेटी को इस संबंध में रिपोर्ट पेश को कहा गया है.
विस अध्यक्ष ने शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को सेलेक्ट कमेटी का चेयरमैन बनाते हुए 19 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. अब यह कमेटी इस बिल के प्रावधानों की जांच करेगी और आठ जुलाई तक इस संबंध में रिपोर्ट पेश करेगी. गौरतलब है कि ग्रीष्मकालीन विधानसभा सत्र 10 जुलाई तक चलेगा और राज्य सरकार अधिवेशन के दौरान ही यह बिल पास कराना चाहती है.