मालदा : मालदा जिले की वैष्णवनगर थाना पुलिस ने फिर एक लाख रुपये के जाली नोट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार देर रात यह गिरफ्तारी एनएच-34 के पीटीएस मोड़ से हुई. जब्त किये गये सभी जाली नोट दो-दो हजार रुपये के हैं.
निवार को दोनों तस्करों को मालदा जिला अदालत में पेश कर सात दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का नाम भीम मंडल (21) और पलाश मंडल (20) है. उनका घर वैष्णवनगर थाने के चरसुजापुर इलाके में है.
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात दोनों आरोपी पीटीएस मोड़ पर मालदा आने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच एक सूचना के आधार पर उन्हें दबोच लिया गया. दोनों ने जाली नोट के किसी बड़े कारोबारी से दो हजार के 50 जाली नोट लिये थे और उसे किसी के पास मालदा शहर में पहुंचाने जा रहे थे. एएसपी दीपक सरकार ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.