तृणमूल के दो गुटों में संघर्ष, एक की मौत, एक घायल
मालदा : तृणमूल के दो गुटों की लड़ाई में एक तृणमूल कार्यकर्ता की मौत हो गयी. जबकी एक और तृणमूल कार्यकर्ता को गोली लगी है. रविवार देर शाम यह घटना हरिश्चंद्रपुर थाना के मालिवर 2 नंबर ग्राम पंचायत तालसुर गांव में घटी है. पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम मासृकुल आलम (23) है. जबकी […]
मालदा : तृणमूल के दो गुटों की लड़ाई में एक तृणमूल कार्यकर्ता की मौत हो गयी. जबकी एक और तृणमूल कार्यकर्ता को गोली लगी है. रविवार देर शाम यह घटना हरिश्चंद्रपुर थाना के मालिवर 2 नंबर ग्राम पंचायत तालसुर गांव में घटी है. पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम मासृकुल आलम (23) है. जबकी मुबारक हुसैन (25) को गोली लगी है.
उसे घायलावस्था में मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. घटना को लेकर इलाके में भारी तनाव है. घटना की सूचना पाकर विशाल पुलिस बल मौके पर पहुंची. घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इलाके में पंचायत चुनाव के समय से गड़बड़ी चल रही है. हरिश्चंद्रपुर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार इस गुटबाजी की हुयी घटना में हुयी मौत को लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. इलाके में भारी तनाव व्याप्त है. खुलकर कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. हालांकि संघर्ष की घटना के बाद प्रशासनिक तौर पर इलाके में पुलिस की भारी तैनाती कर दी गयी. किसी भी अनहोनी से निपटने के लिये पुलिस सतर्क है.