पूजा के उत्साह में डूबा शहर

सिलीगुड़ी : देश के कई अन्य हिस्सों के साथ ही सिलीगुड़ी शहर भी दुर्गापूजा के उत्साह में डूब गया है. पारंपरिक तौर पर षष्ठी से पूजा पंडालों में दर्शनार्थियों का आगमन शुरू होता है. लेकिन चतुर्थी और पंचमी से ही भीड़ देखने को मिल रही है. रविवार यानी पंचमी को छुट्टी का दिन होने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2018 2:23 AM
सिलीगुड़ी : देश के कई अन्य हिस्सों के साथ ही सिलीगुड़ी शहर भी दुर्गापूजा के उत्साह में डूब गया है. पारंपरिक तौर पर षष्ठी से पूजा पंडालों में दर्शनार्थियों का आगमन शुरू होता है. लेकिन चतुर्थी और पंचमी से ही भीड़ देखने को मिल रही है. रविवार यानी पंचमी को छुट्टी का दिन होने के कारण बड़ी संख्या में दर्शनार्थी इस पंडाल से उस पंडाल की परिक्रमा करते नजर आये. शहर में हर तरफ कोई न कोई बिग बजट पूजा हो रही है, जिसे देखने को सभी लालायित दिखे.
पुलिस को भी अनुमान था कि षष्ठी से पहले ही भीड़ उमड़ सकती है, इसलिए उसने चाक-चौबंद इंतजाम कर रखा है. सेंट्रल कॉलोनी, दादाभाई स्पोर्टिंग क्लब, सुब्रत संघ, रथखोला स्पोर्टिंग क्लब, जातीय तरुण संघ, अरुणोदय संघ, जातीय शक्ति संघ, आह्वानी चक्र समेत कई बिग बजट दुर्गापूजा हो रही हैं. कई पंडालों का चतुर्थी और पंचमी को उद्घाटन भी हो गया.
जातीय शक्ति संघ की ओर से आयोजित पूजा का रविवार को जाने-माने समाजसेवी पद्मश्री करीमुल हक ने उद्घाटन किया. उन्होंने भक्ति के साथ मानवसेवा का संदेश दिया. जो पंडाल अभी नहीं खुले हैं वो भी षष्ठी को खुल जायेंगे, जिसके बाद भीड़ और ज्यादा बढ़ेगी.

Next Article

Exit mobile version