शुभेंदू अधिकारी के अंगरक्षक ने तोड़ा दम, खुद को मार ली थी गोली

हल्दिया : परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी के अंगरक्षक शुभब्रत चक्रवर्ती ने रविवार शाम पांच बजे दम तोड़ दिया. शनिवार सुबह उसने अपने सिर में गोली मार ली थी. वह राज्य पुलिस के विशेष सशस्त्र बल(सैफ) का कर्मी था. शनिवार को उसे गंभीर हालत में कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2018 4:06 AM
हल्दिया : परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी के अंगरक्षक शुभब्रत चक्रवर्ती ने रविवार शाम पांच बजे दम तोड़ दिया. शनिवार सुबह उसने अपने सिर में गोली मार ली थी. वह राज्य पुलिस के विशेष सशस्त्र बल(सैफ) का कर्मी था.
शनिवार को उसे गंभीर हालत में कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी मौत की सूचना पाकर महिषादल के सरबेड़िया स्थित उसके घर में शोक का माहौल छा गया.
शनिवार सुबह 10 बजे उसने कांथी के पुलिस बैरक में खुद को गोली मार ली थी. पूजा की छुट्टियों में महिषादल के सरबेड़िया में अपने घर में उसके जाने की बात थी. घर जाने के लिए उसने अपना बैग भी समेट लिया था.
पुलिसकर्मियों के मुताबिक शनिवार सुबह उसने घर के लोगों के साथ फोन पर बात की थी. उसके कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज आयी. शुभब्रत के सिर पर गोली लगी थी. उसे कांथी महकमा अस्पताल ले जाया गया बाद में स्थिति नाजुक होने पर कोलकाता ले जाया गया था.

Next Article

Exit mobile version