Advertisement
कोलकाता में डेंगू से एक और की गयी जान
कोलकाता : डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रविवार को एक मरीज की मौत हो गयी. गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार तड़के इएम बाइपास के मुकुंदपुर इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में भी डेंगू की चपेट में आने से एक […]
कोलकाता : डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रविवार को एक मरीज की मौत हो गयी. गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार तड़के इएम बाइपास के मुकुंदपुर इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में भी डेंगू की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी थी.
आरजी कर में उत्तर 24 परगना की रहने वाली 14 वर्षीय एक किशोरी की मौत हुई है. मृतका का नाम अमरिता सिंह है. वह जिले के बेलघरिया इलाके की रहने वाली थी. उसे इलाज के लिए रविवार को ही दाखिल कराया गया था. जहां अपराह्न 3.15 बजे उसकी मौत हुई. उसके डेथ सर्टिफिकेट पर एनएस1 फीवर तथा शॉक को मौत का कारण बताया गया है.
बता दे कि डेंगू से ग्रसित मरीज को ही शॉक यानी शरीर में खिंचाव के कारण मौत होती है. उधर, कोलकाता में डेंगू से अब तक 9 की मौत हो चुकी है तथा 1500 से अधिक लोग इस बीमारी के चंगुल में आ चुके हैं.
कमरहट्टी में 15 लोग डेंगू से पीड़ित
कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के कमरहट्टी नगरपालिका क्षेत्र की टेक्समेको कॉलोनी में डेंगू का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. पिछले कुछ दिनों से हर रोज डेंगू से लोगों की जान जा रही है. कमरहट्टी में पिछले पांच दिनों के अंदर दो लोगों की मौत डेंगू से हुई है. अभी यहां पंद्रह लोग डेंगू से पीड़ित है. इधर कमरहट्टी नगर पालिका के सीआइसी (स्वास्थ्य) बिमल साहा ने बताया कि टेक्समेको फैक्ट्री संलग्न इलाके में अधिक दिनों से पानी का जमाव रहने के कारण ही डेंगू का प्रकोप फैल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement