40 करोड़ का ‘मां का रथ’, संतोष मित्रा स्क्वायर में बना है 10 टन चांदी से रथ

कोलकाता महाषष्ठी के दिन दुर्गापूजा को लेकर चारों ओर दीवानगी देखी गयी. सुबह से ही दर्शनार्थियों की भीड़ पूजा पंडालों में उमड़ने लगी. मध्य कोलकाता स्थित संतोष मित्रा स्क्वायर दुर्गापूजा समिति का पंडाल न केवल लोगों के लिए चर्चा का विषय रहा, वरन लोगों का आकर्षण का केंद्र बना रहा. पूजा के आयोजक प्रदीप घोष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2018 3:27 AM
कोलकाता महाषष्ठी के दिन दुर्गापूजा को लेकर चारों ओर दीवानगी देखी गयी. सुबह से ही दर्शनार्थियों की भीड़ पूजा पंडालों में उमड़ने लगी. मध्य कोलकाता स्थित संतोष मित्रा स्क्वायर दुर्गापूजा समिति का पंडाल न केवल लोगों के लिए चर्चा का विषय रहा, वरन लोगों का आकर्षण का केंद्र बना रहा.
पूजा के आयोजक प्रदीप घोष ने बताया कि समिति अपने 83वें वर्ष में 40 करोड़ की लागत से 10 टन चांदी का एक रथ बनाया है. इस रथ में मां की पारंपरिक मूर्ति स्थापित की गयी है. रथ को एक ज्वेलरी ब्रांड ने प्रायोजित किया है.
पुरी के जगन्नाथ मंदिर की तर्ज पर बने पंडाल की ऊंचाई 60 फुट है. रथ की भव्यता देखते बनती है. लोग बड़ी संख्या में पूजा पंडाल को देखने के लिए उमड़ रहे हैं. पिछले वर्ष समिति ने 30 करोड़ की लागत से मां दुर्गा के लिए सोने की साड़ी बनवायी थी.

Next Article

Exit mobile version