profilePicture

कोलकाता : सड़क हादसों में पांच की मौत

कोलकाता : महानगर में हुई विभिन्न सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गयी. इनमें ऐसे भी मामले हैं, जहां मोटरसाइकिल चालकों ने हेलमेट नहीं पहन रखे थे. जोड़ासांको थाना अंतर्गत सीआर एवेन्यू से गुजर रही एक मोटरसाइकिल को निजी कैब ने धक्का मार दिया. घटना गत शुक्रवार को तड़के घटी. मोटरसाइकिल चालक ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2018 9:08 AM
कोलकाता : महानगर में हुई विभिन्न सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गयी. इनमें ऐसे भी मामले हैं, जहां मोटरसाइकिल चालकों ने हेलमेट नहीं पहन रखे थे.
जोड़ासांको थाना अंतर्गत सीआर एवेन्यू से गुजर रही एक मोटरसाइकिल को निजी कैब ने धक्का मार दिया. घटना गत शुक्रवार को तड़के घटी. मोटरसाइकिल चालक ने हेलमेट नहीं पहना था. गंभीर हालत में उसे कलकत्ता मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
मृतक की शिनाख्त संजय कुमार सिंह (34) के रूप में हुई है. वह हुगली के उत्तरपाड़ा इलाके का निवासी था. घटना के बाद से ही आरोपी चालक फरार है. इससे पहले, बुधवार को तड़के करीब 4.55 बजे हेस्टिंग्स थाना अंतर्गत विद्यासागर सेतु से गुजर रही एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गयी और चालक सड़क पर गिर पड़ा. घटना में उसे गंभीर चोटें आयीं.
उसने भी हेलमेट नहीं पहन रखा था. उसे एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया. इसी दिन सुबह करीब 7.45 बजे जादवपुर थाना अंतर्गत रायपुर रोड के पास कार के धक्के से शांतनु चक्रवर्ती (36) नामक राहगीर घायल हो गया. घटना के बाद आरोपी चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
वहीं, गुरुवार को हेस्टिंग्स थाना इलाके मेें एक मालवाहक वाहन ने मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को धक्का मार दिया. दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था. गंभीर हालत में उन्हें एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत करार दे दिया. मृतकों की शिनाख्त शुभदीप चक्रवर्ती (22) और प्रतिम कुंडू (21) के रूप में हुई है. दोनों नेताजीनगर थाना इलाके के निवासी थे.
ऐसी ही घटना शेक्सपीयर सरणी इलाके में घटी. बिना हेलमेट पहने तीन युवक मोटरसाइकिल से जेएल नेहरू रोड से गुजर रहे थे. तभी एक वाहन ने उन्हेें धक्का मार दिया.
घटना के बाद तीनों को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां मोटरसाइकिल चालक राहुल यादव (24) को चिकित्सकों ने मृत करार दिया. मोटरसाइकिल के पीछे बैठे एक युवक का इलाज उसी अस्पताल में चल रहा है. वहीं, अन्य एक को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं, गत बुधवार को बेनियापुकुर थाना इलाके में वाहन के धक्के से मनवरा वैद्य (43) नामक महिला की मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version