बंगाल में खुलेगा ब्रह्माकुमारीज का ‘ग्लोबल एनलाइटमेंट सेंटर’, राज्यपाल ने किया शिलान्यास
103 वर्षीय राजयोगिनी दादी जानकी भी थीं उपस्थित कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने ब्रह्माकुमारीज की मुख्य प्रशासनिक प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी की उपस्थिति में रविवार को दक्षिण 24 परगना के आमतला में ब्रह्माकुमारीज ग्लोबल एनलाइटमेंट सेंटर का शिलान्यास किया. विश्व के विभिन्न शहरों में ब्रह्माकुमारी का ग्लोबल एनलाइटमेंट सेंटर हैं, लेकिन […]
103 वर्षीय राजयोगिनी दादी जानकी भी थीं उपस्थित
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने ब्रह्माकुमारीज की मुख्य प्रशासनिक प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी की उपस्थिति में रविवार को दक्षिण 24 परगना के आमतला में ब्रह्माकुमारीज ग्लोबल एनलाइटमेंट सेंटर का शिलान्यास किया. विश्व के विभिन्न शहरों में ब्रह्माकुमारी का ग्लोबल एनलाइटमेंट सेंटर हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में यह पहला सेंटर है.
इस अवसर पर पारंपरिक रूप से भूमि पूजन किया गया. इस अवसर पर राज्यपाल श्री त्रिपाठी ने ब्रह्माकुमारीज के अध्यात्यमिक उत्थान के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विश्व शांति के लिए ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का किया जाने वाला कार्य बहुत ही सराहनीय है. 2108 में ब्रह्माकुमारीज के पूर्वी क्षेत्र के मुख्यालय की स्वर्ण जयंती मनायी जा ही है.
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के एल्गिन रोड स्थित शाखा के मीडिया प्रभारी बीके आइएस सिंह ने बताया कि प्रस्तावित सेंटर 3.8 एकड़ जमीन पर होगा. इसमें एक ऑडिटोरियम, एक अध्यात्मिक आर्ट गैलरी, लगभग 500 लोगों के रहने की आवासीय सुविधाएं, सेमिनार हॉल, मेडिटेशन हॉल, प्रशासनिक ब्लॉक, हीलिंग गार्डेन, रसोई व डाइनिंग ब्लॉक, बिजली के लिए सौर व्यवस्था, हीटिंग एवं कुकिंग, जल संरक्षण व्यवस्था तथा पार्किंग की सुविधाएं होगी.
इस सेंटर का उद्देश्य राजयोग ध्यान के माध्यम से उच्चतम सामाजिक व अध्यात्मिक शिक्षा व शिक्षण प्रदान करना है तथा इसके माध्यम से समाज के सभी वर्ग के लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना व समृद्ध करना है.