पुराने विवाद को लेकर उलझे दो गुट, पथराव व बमबाजी, रणक्षेत्र बना इकबालपुर, ईंट-पत्थर फेंके, बम के छर्रे से तीन युवक जख्मी
कोलकाता : पुराने विवाद को लेकर इकबालपुर का एक इलाका रविवार दोपहर को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इलाके के दो अलग ग्रुप के समर्थक आपस में उलझ पड़े. दोनों पक्ष के युवकों ने एक दूसरे को लक्ष्य कर बमबाजी की और ईंट व पत्थर फेंके. इस घटना में […]
कोलकाता : पुराने विवाद को लेकर इकबालपुर का एक इलाका रविवार दोपहर को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इलाके के दो अलग ग्रुप के समर्थक आपस में उलझ पड़े. दोनों पक्ष के युवकों ने एक दूसरे को लक्ष्य कर बमबाजी की और ईंट व पत्थर फेंके.
इस घटना में पत्थर व बम के छर्रे से इलाके के तीन युवक अशरफ अली, मोहम्मद कादेर व रियाजुद्दीन जख्मी हो गये. तीनों को स्थानीय अस्पताल में ले जाने के बाद प्राथमिक उपचार कर सभी को घर भेज दिया गया. इधर, इस घटना की खबर पाकर इकबालपुर व वाटगंज थाने से बड़ी संख्या में पुलिस वहां पहुंची. घटना में जख्मी अशरफ अली के बयान के आधार पर पुलिस ने मोहम्मद नदीम व जमील को गिरफ्तार किया है. मामले से जुड़े बाकी युवकों की तलाश जारी है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इलाके के कुछ क्रूड बम भी जब्त किये गये हैं, जो फेंकने के दौरान नहीं फटे. एक अन्य जगह से भी प्लास्टिक के बैग में क्रूड बम जब्त किये गये हैं. काफी कोशिश के बाद शाम सात बजे के करीब स्थिति पूरी तरह से काबू में की गयी. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि तीन दिन पहले इसी इलाके में बच्चों के आपसी झमेले में इलाके के दो ग्रुप उलझ पड़े थे.
हो सकता है कि उसी झमेले को लेकर रविवार को फिर से दोनों ग्रुप आपस में उलझे हैं. इस घटना के बाद से इलाके में भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गयी है. इस घटना को लेकर इलाके में दोनों पक्ष के लोगों में एक दूसरे ग्रुप के खिलाफ अब भी काफी नाराजगी है.