Loading election data...

आजाद हिंद सरकार की 75वीं वर्षगांठ पर राज्यभर में कार्यक्रम, सीएम ने दी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि

कोलकाता : आजाद हिंद सरकार गठन की 75वीं सालगिरह पर राज्य में ब्लाक स्तर पर भाजपा के कार्यकर्ता इसका पालन करते नजर आये. भाजपा प्रदेश कमेटी के सदस्य नवीन मिश्रा, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा के साथ भवानीपुर के एलगिन रोड स्थित नेताजी भवन में नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. साथ ही उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2018 6:21 AM
कोलकाता : आजाद हिंद सरकार गठन की 75वीं सालगिरह पर राज्य में ब्लाक स्तर पर भाजपा के कार्यकर्ता इसका पालन करते नजर आये. भाजपा प्रदेश कमेटी के सदस्य नवीन मिश्रा, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा के साथ भवानीपुर के एलगिन रोड स्थित नेताजी भवन में नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. साथ ही उन्होंने वार्ड नंबर 63 के कैमक स्ट्रीट और सदर स्ट्रीट में तिरंगा झंडाेतोलन किया.
मौके पर धनेश तिवारी, सुशील सिंह, राजा मल्लिक, रविंद्र चौधरी, तिमिर सरकार और अन्य उपस्थित थे. काशीपुर मंडल की ओर से भाजपा मोड़ पर मंडल अध्यक्ष पारस नाथ यादव, संजय सिंह और दिनेश सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ. पोर्ट इलाके में भाजपा के युवा नेता इरशाद अहमद के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. बड़ाबाजार में कमलेश सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष सुनील सोनकर के नेतृत्व में इस दिन को याद किया गया. वहीं राजारहाट में भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश सचिव अमरनाथ प्रसाद के नेतृत्व में लोगों ने नेताजी के तस्वीर पर माल्यार्पण किया.
हुगली में हुआ कार्यक्रम
हुगली जिले के चंदननगर स्थित क्रांतिकारी रासबिहारी रिसर्च इंस्टीट्यूट में नेताजी सुभाषचंद्र बोस को याद किया गया. कार्यक्रम में भाजपा के राज्य महासचिव शायंतन बसु, हुगली जिला भाजपा अध्यक्ष सुबीर नाग सहित कई लोग उपस्थित थे. इस अवसर पर आजाद हिंद वाहिनी के झंडे को फहराया गया व चंदननगर गवर्नमेंट कॉलेज के बाहर आजाद हिंद वाहिनी के संस्थापक रासबिहारी बसु की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया. रासबिहारी बसु पर एक पुस्तक का लोकार्पण भी किया गया. रासबिहारी इंस्टीट्यूट के संस्थापक व रास बिहारी बसु के रिसर्चर कल्याण चक्रवर्ती ने अपने विचार रखे.
हावड़ा : वार्ड 29 में भी कार्यक्रम
आजाद हिंद फौज की 75वी वर्षगांठ के अवसर पर वार्ड 29 के रामेश्वर मलिया लेन में गौरव दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का संयोजन समाजसेवी सुरेंद्र वर्मा व महेश बिनानी ने किया. नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर बब्बन दुबे, ओम प्रकाश सिंह, दिनेश सिंह, मनोज जायसवाल आदि ने आजाद हिंद फौज एवं नेताजी के विषय में अपने विचार प्रकट किये.
सॉल्टलेक में मनी वर्षगांठ
आजाद हिंद सरकार की 75वीं वर्षगांठ पर तिरंगा फहराया गया. इस अवसर पर सॉल्टलेक में भी झंडोत्तोलन किया गया. ईई ब्लॉक के पेट्रोल पंप के पास आयोजित उक्त कार्यक्रम में भाजपा के राज्य महासचिव शायंतन बसु, अनुग्रह नारायण सिंह व अन्य नेता उपस्थित रहे.
आजाद हिंद फौज को मिले फंड की जांच की मांग
कोलकाता. नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा गठित आजाद हिंद फौज की 75वीं वर्षगांठ पर इंडियन लीगल एड फोरम की ओर से इसके लिए आवंटित 72 करोड़ रुपये की गड़बड़ी की जांच की मांग की गयी है. फोरम के महासचिव व अधिवक्ता जयदीप मुखर्जी ने कहा कि उस समय तत्कालीन सरकार की ओर से यह राशि आजाद हिंद फौज व नेताजी के बारे में जानकारी अर्जित करने के लिए आवंटित की गयी थी. यह राशि किस तरह आैर कैसे खर्च की गयी, इसकी जानकारी लोगों को नहीं है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल के बाद लोगों में यह आस जगी है कि नेताजी की गुमशुदगी से उन तथ्यों पर से परदा उठेगा, जो अब तक लोगों की नजर में नहीं हैं. फाेरम के सदस्य व बंगाल पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी पंकज दत्ता ने भी पूर्व सरकारों की गतिविधियों पर दुख व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल को प्रशंसनीय बताया.
सीएम ने दी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आजाद हिंद सरकार के गठन की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर रविवार को स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. गौरतलब है कि आजाद हिंद सरकार का गठन नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में किया गया था. ममता ने ट्वीट किया : आइएनए (आजाद हिंद फौज) के सभी बहादुर सैनिकों को मेरी श्रद्धांजलि, जिन्होंने नेताजी के नेतृत्व में भारत की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी. जय हिंद. बोस ने 21 अक्तूबर 1943 को देश की प्रथम स्वतंत्र सरकार (आजाद हिंद सरकार) के गठन की घोषणा की थी.

Next Article

Exit mobile version