डेंगू से कांचरापाड़ा की महिला की कोलकाता में मौत
कोलकाता : मानसून के जाने के बाद भी कोलकाता में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मच्छर जनित संक्रमण की चपेट में आने से शनिवार रात महानगर के नर्सिंग होम में एक महिला की मौत हो गयी. मृतका का नाम लक्ष्मी बनर्जी (53) है. उनकी चिकित्सा मिंटो पार्क स्थित नर्सिंग […]
कोलकाता : मानसून के जाने के बाद भी कोलकाता में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मच्छर जनित संक्रमण की चपेट में आने से शनिवार रात महानगर के नर्सिंग होम में एक महिला की मौत हो गयी. मृतका का नाम लक्ष्मी बनर्जी (53) है. उनकी चिकित्सा मिंटो पार्क स्थित नर्सिंग होम में चल रही थी. महिला उत्तर 24 परगना जिले के बीजपुर थाना क्षेत्र के कांचरापाड़ा की रहने वाली थीं.
उन्हें 15 अक्तूबर को नर्सिंग होम में दाखिल कराया गया था. शनिवार रात 10.40 बजे उनकी मौत हो गयी. नर्सिंग होम की ओर से जारी डेथ सर्टिफिकेट पर मौत के लिए डेंगू हेमरेज फीवर, मल्टी ऑर्गन फेलियोर समेत कई समस्याओं को कारण बताया गया है. जानकारी के अनुसार, महिला को तेज बुखार होने पर नर्सिंग होम में भरती कराया गया था.
गौरतलब है कि इस वर्ष डेंगू से महानगर में अब तक 10 लोगों की मौत हुई है. दुर्गापूजा के दौरान इसी नर्सिंग होम में चेतला निवासी 10 वर्षीय एक छात्र की मौत हो गयी थी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गत वर्ष पश्चिम बंगाल में 37 हजार 746 लोग डेंगू की चपेट में आये थे. 46 लोगों की मौत हो गयी थी. विभाग ने इस वर्ष का आंकड़ा जारी नहीं किया है.