पांच दिसंबर से बंगाल में दौड़ेगा भाजपा का रथ, अमित शाह दिखाएंगे हरी झंडी

कोलकाता : लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल को अपने टारगेट में लिए भाजपा ने पांच दिसंबर से राज्‍य के विभिन्न इलाकों से रथ निकालने की घोषणा की है. पश्चिम बंगाल में तीन दिसम्बर से होने वाली भारतीय जनता पार्टी की रथयात्रा के दिन में परिवर्तन किया गया. तीन दिसम्बर की जगह पांच दिसम्बर से रथयात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2018 8:50 PM

कोलकाता : लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल को अपने टारगेट में लिए भाजपा ने पांच दिसंबर से राज्‍य के विभिन्न इलाकों से रथ निकालने की घोषणा की है.

पश्चिम बंगाल में तीन दिसम्बर से होने वाली भारतीय जनता पार्टी की रथयात्रा के दिन में परिवर्तन किया गया. तीन दिसम्बर की जगह पांच दिसम्बर से रथयात्रा की शुरुआत होगी. पांच को तारापीठ से रथयात्रा का उद्घाटन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह करेंगे. सात को कूचबिहार से और 9 को गंगासागर से रथयात्रा निकलेगी.इस दौरान उत्तर बंगाल और दक्षिण बंगाल समेत 42 लोकसभा केंद्रों में रथयात्रा के जरिए अमित शाह घूमेंगे.

इसे भी पढ़ें…

Exclusiveinterview प्रभात खबर से अमित शाह की विशेष बातचीत : विकास की राजनीति का एक नया युग शुरू

सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा की बैठक के बाद इसकी जानकारी दी गई.प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि रथयात्रा तीन दिसम्बर से शुरू होने वाली थी लेकिन राजस्थान में वोट के कारण अमित शाह उस समय नहीं आ पायेंगे. जिस कारण से पांच दिसम्बर से प्रथम रथयात्रा की शुरुआत होगी. तीनों यात्रा शाह अपने हाथों से उद्घाटन करेंगे.

* तीन राज्य के मुख्यमंत्री भी रहेंगे शामिल

श्री घोष ने बताया कि रथयात्रा के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के साथ ही त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव भी रहेंगे. इनके जरिए सभाएं होगी. मूल रूप से तीन राज्यों के मुख्यमंत्री मुख्य आकर्षण के रूप में विभिन्न सभाओं को सम्बोधित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version