12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेड रोड पर मेगा पूजा कार्निवल आज, बंगाल की संस्कृति की झांकी होगी प्रस्तुत

कोलकाता : महानगर के लोगों को रेड रोड पर मंगलवार को आयोजित होनेवाले मेगा पूजा कार्निवल का बेसब्री से इंतजार है आैर उनके इंतजार की घड़ियां धीरे-धीरे खत्म हो रही हैं. मंगलवार को शाम 4.15 बजे से रेड रोड पर कार्निवल की शुरुआत होगी और इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मेगा कार्निवल […]

कोलकाता : महानगर के लोगों को रेड रोड पर मंगलवार को आयोजित होनेवाले मेगा पूजा कार्निवल का बेसब्री से इंतजार है आैर उनके इंतजार की घड़ियां धीरे-धीरे खत्म हो रही हैं. मंगलवार को शाम 4.15 बजे से रेड रोड पर कार्निवल की शुरुआत होगी और इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

मेगा कार्निवल में महानगर के नामी पूजा पंडाल के आयोजक अपने थीम के साथ बंगाल की संस्कृति की झांकी प्रस्तुत करेंगे. इस साल पूजा कार्निवल में 74 पूजा आयोजक भाग ले रहे हैं. इस आयोजन के लिए पूरे रेड रोड को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.

गौरतलब है कि इस बार राज्य सरकार ने टेम्स फेस्टिवल के साथ समझौता किया है. पूजा कार्निवल को देखने के लिए लंदन से टेम्स फेस्टिवल के प्रतिनिधि कोलकाता आयेंगे. राज्य सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश, भूटान सहित अन्य पड़ोसी देशों के प्रतिनिधि भी इस कार्निवल में हिस्सा लेंगे.
मंच की सजावट बना आकर्षण का केंद्र
पूजा कार्निवल में अतिथियों के बैठने के लिए राजबाड़ी के तर्ज पर मंच तैयार किया गया है, जो विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मंच पर 1500 अतिथियों की बैठने की व्यवस्था की गयी है. विदेशी प्रतिनिधियों के लिए भी विशेष रूप से मंच बनाया गया है. सूत्रों के अनुसार, कार्निवल में शिरकत करने के लिए औद्योगिक, कला, साहित्य, खेल, राजनीति, सामाजिक, टाॅलीवुड की नामचीन हस्तियों के अलावा, राज्य सराकर के मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी व विदेशी प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है.
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं. मंच से इतर रेड रोड के दोनों किनारे पर करीब 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. सैलानियों में दुर्गापूजा कार्निवल काफी लोकप्रिय बन गया है. 2016 में कार्निवल में 30 दुर्गा प्रतिमाएं शामिल हुई थीं. 2017 में 55 व 2018 में लगभग 74 पूजा कमेटियां पूजा कार्निवल में हिस्सा ले रही हैं.
दुर्गापूजा कार्निवल -2018 के लिए 75 पूजा आयोजकों को कार्निवल में शामिल होने का न्योता राज्य सरकार से मिला है. इसमें बालीगंज कल्चरल एसोसिएशन, एकडालिया एवर ग्रीन, सुरुचि संघ, चेतला अग्रणी, त्रिधारा सम्मेलनी, बालीगंज 75 पल्ली, श्रीभूमि क्लब आदि शामिल हैं. पूजा कार्निवल में शामिल होने के लिए पूजा आयोजक सांस्कृतिक प्रस्तुति की रिहर्सल करने में जुट गये हैं.
कार्निवल की वजह से रूटों में बदलाव
सोमवार की आधी रात से रेड रोड व उससे कनेक्ट होने वाली प्रमुख सड़कोंं पर वाहनों के चलने पर नो इंट्री लगा दी जायेगी. रेड रोड से चलने वालों वाहनों को स्ट्रैंड रोड, ऑकलैंड रो, लेनिन सरणी व एसएन बनर्जी रोड से चलाया जाएगा. कार्निवल के समापन के अगले दिन वाहनों के लिए रेड रोड को खोल दिया जाएगा.
सुरक्षा-व्यवस्था के लिए तैनात रहेंगे तीन हजार जवान
दुर्गापूजा कार्निवल के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. कोलकाता पुलिस ने रेड रोड की सुरक्षा व्यवस्था को छावनी में बदल दिया है. जानकारी के अनुसार, रेड रोड पर सुरक्षा-व्यवस्था के लिए लगभग तीन हजार पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. इसके अलावा रेड रोड से संलग्न होने वाले सड़कों की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गयी है.
क्विक रेस्पांस टीम, बम स्क्वॉड टीम व स्नीफर डॉग की विशेष टीमें रेड रोड पर समय-समय पर तलाशी अभियान चला कर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित कर रही हैं. इसके अलावा रेड रोड पर विभिन्न जगहों पर छह वॉच टावर बनाए गए हैं और यहां से भी निगरानी की जायेगी. पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि रेड रोड की सुरक्षा के लिए पुलिस व रैफ जवानों को तैनात किया गया है.
पूजा कार्निवल में नृत्य करेंगी ट्रांसजेंडर
कोलकाता. ऐसा पहली बार होगा जब मेगा पूजा कार्निवल में ट्रांसजेंडर महिलायें जलवा बिखेरेंगी. रेड रोड पर आयोजित इस कार्निवल में मंगलवार को ट्रांसजेंडर महिलाओं को नृत्य करते देखा जायेगा. भारत की पहली ट्रांसजेंडर वकील शायंतन बोस के नेतृत्व में एक टीम को बेहला आलापी क्लब ने यह मौका दिया है. इस बारे में शायंतन ने हमें बताया कि सीएम व अन्य अतिथियों के सामने नृत्य करने का उनके लिए यह पहला मौका है. जिसे लेकर वह काफी उत्साहित है. उन्होंने अपने इस टीम का नाम रुद्र प्लास बताया.
पूजा कार्निवल के लिए तैयार एक पंडाल में लगी आग
कोलकाता. रेड रोड में पूजा कार्निवल को लेकर बनाये गये एक मंडप में सोमवार शाम को आग लग जाने से कुछ समय के लिए वहां अफरा तफरी का माहौल रहा. घटना शाम 6.10 बजे के करीब की है. पुलिस के मुताबिक जवाहर लाल नेहरु आइलैंड के पास बने ट्रैफिक कियॉस्क के पास एक पंडाल में आग लग गयी.
दमकल के एक इंजन के साथ दमकलकर्मियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया. आग में पंडाल का एक हिस्सा नष्ट हो गया.प्राथमिक जांच में पता चला कि पंडाल के पास लगे हैलोजीन लाइट की तपिश के कारण पंडाल के तिरपाल में आग लग गयी. जिसने पंडाल को भी चपेट में ले लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें