Advertisement
तृणमूल के गुटीय संघर्ष में हुई खयराशोल ब्लॉक अध्यक्ष की हत्या : दिलीप
कोलकाता : बीरभूम जिला के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अणुव्रत मंडल के खयराशोल की घटना के लिए भाजपा पर लगाये गये आरोप को खारिज करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस के ही गुटीय संघर्ष को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि कोयला खनन और अवैध तरीके से आने वाले रुपये के बंटवारे को […]
कोलकाता : बीरभूम जिला के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अणुव्रत मंडल के खयराशोल की घटना के लिए भाजपा पर लगाये गये आरोप को खारिज करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस के ही गुटीय संघर्ष को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि कोयला खनन और अवैध तरीके से आने वाले रुपये के बंटवारे को लेकर ही खयराशोल में तृणमूल के ब्लॉक अध्यक्ष की हत्या हुई.
उन्होंने अणुव्रत मंडल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनसे खुद पहले पूछताछ होनी चाहिए कि क्यों इस तरह से हमले हो रहे हैं. क्यो सिर्फ तृणमूल के पार्टी ऑफिस में ही विस्फोट हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सैंथिया, इलामबाजार जैसी जगहों पर तृणमूल समर्थित समाजविरोधियों को शरण दिया जा रहा है, जिस कारण से ऐसी घटनाएं हो रही हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती है कि इस तरह की सभी घटनाओं की केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच करायी जाये, तभी सारे मामलों का खुलासा हो पायेगा. मालूम हो कि खयराशोल के तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष दीपक घोष मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी उनको गोली मारी गयी थी. सोमवार को अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement