12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कन्वेंशन सेंटर के निर्माण पर राज्य सरकार ने खर्च किये 150 करोड़, 26 को ‘सौजन्य’ का उद्घाटन करेंगी सीएम

कोलकाता :मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘ सौजन्य’ का उद्घाटन 26 अक्तूबर को किया जायेगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महानगर के वृहद कंवेंशन सेंटर (सौजन्य) का उद्घाटन करेंगी. महानगर के जजेज कोर्ट रोड स्थित हेस्टिंग हाउस परिसर में एक लाख वर्ग फीट के दायरे में सौजन्य का निर्माण किया गया है. इसके अंदर की कलाकृति […]

कोलकाता :मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘ सौजन्य’ का उद्घाटन 26 अक्तूबर को किया जायेगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महानगर के वृहद कंवेंशन सेंटर (सौजन्य) का उद्घाटन करेंगी. महानगर के जजेज कोर्ट रोड स्थित हेस्टिंग हाउस परिसर में एक लाख वर्ग फीट के दायरे में सौजन्य का निर्माण किया गया है. इसके अंदर की कलाकृति व वास्तुशिल्प के माध्यम से बंगाल को दर्शाने का अभिनव प्रयास किया गया है.
‘सौजन्य’ सम्मेलन केंद्र का निर्माण मुख्य रूप से विदेशी प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के लिए किया गया है. दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस की तर्ज पर ही राज्य सरकार ने सौजन्य का निर्माण किया है. जहां हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री विदेशी प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हैं, इसी प्रकार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री भी इस कॉन्वेंशन सेंटर का प्रयोग विदेशी प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के लिए करेंगी. गौरतलब है कि वर्ष 2014 में इस केंद्र की आधारशिला रखी गयी थी और इसका निर्माण कार्य अब पूरा हो चुका है.
शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसका उद्घाटन करेंगी. जानकारी के अनुसार, सौजन्य में एक भूमिगत पार्किंग स्थल होगा, जहां 40 कारों की पार्किंग की जा सकेगी.यह शहर के प्रतिष्ठित केंद्रों में से एक होगा जिसके लिए 150 करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके हैं. साथ ही सिर्फ कलाकृतियों पर पांच करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं.
पांच नवंबर को स्काई वॉक का उद्घाटन करेंगी मुख्यमंत्री
कोलकाता : दक्षिणेश्वर स्काई वॉक का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और कालीपूजा के दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसका उद्घाटन करेंगी.
राज्य सचिवालय सूत्रों के अनुसार, स्काई वॉक बनने के बाद लोगों को दक्षिणेश्वर मंदिर पहुंचने में समस्या नहीं होगी. कालीपूजा के दिन ही मुख्यमंत्री स्काई वॉक को राज्य के लोगों को समर्पित करेंगी.
जानकारी के अनुसार, पांच नवंबर को दक्षिणेश्वर काली मंदिर परिसर में ही उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जायेगा. स्काई वॉक में एकाधिक सीढ़ी, एस्क्लेटर, लिफ्ट लगाये गये हैं, जिससे दक्षिणेश्वर काली मंदिर जानेवाले लोग स्काई वॉक के माध्यम से सीधे मंदिर प्रांगण में पहुंच पायेंगे.
गौरतलब है कि करीब चार वर्ष पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी आधारशिला रखी थी, इसके बाद परियोजना पर काम होते समय कई बार इसमें बाधांए भी आयी थीं, लेकिन अंतत: स्काई वॉक का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले राज्य के नगरपालिका व शहरी विकास विभाग के मंत्री फिरहाद हकीम ने स्काई वॉक के निर्माण कार्य का जायजा लिया था.
स्काईवॉक के साथ काली पूजा के दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक और योजना का उद्घाटन करेंगी. बताया जाता है कि राज्य सरकार ने रामकृष्ण परमहंस की जीवनी को लोगों तक पहुंचाने के लिए विशेष योजना बनायी है, जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा दक्षिणेश्वर में प्रकाश व आवाज के माध्यम से रामकृष्ण परमहंस की जीवनी को दर्शाया जायेगा. पांच नवंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसका भी उद्घाटन करेंगी.
मुख्यमंत्री के घर की सुरक्षा होगी चाक चाैबंद, दो वाच टावर लगेंगे
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज भी कालीघाट स्थित अपने पैतृक निवास स्थान पर ही रहती हैं. हालांकि उनका घर बस्ती क्षेत्र में है, इसलिए उनके घर के आस-पास सुरक्षा-व्यवस्था को और चाक चौबंद करने के लिए वहां वाच टावर लगाने का निर्णय लिया गया है. राज्य के लोक निर्माण विभाग ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए वाच टावर लगाने के लिए निविदा आमंत्रित की है.
बताया गया है कि दोनों वाच टावर लगाने के लिए लगभग 74 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के निवास स्थान बस्ती इलाके में होने के कारण सुरक्षा व्यवास्था कड़ी करने की जरुरत है. इसके अलावा मुख्यमंत्री से मिलने के लिए काफी संख्या में लोग उनके घर पर आते हैं. इसलिए वाच टावर से सभी आने-जाने वालों पर निगरानी रखी जायेगी.
राज्य के गृह विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि वर्तमान समय में राज्य की मुख्यमंत्री जिस जगह पर रहती हैं, वह सुरक्षा के दृष्टि से सही नहीं है. इसलिए गृह विभाग ने उनके घर के पास सुरक्षा बढ़ाने की सिफारिश की थी. लोक निर्माण विभाग द्वारा अधिसूचना में कहा गया है कि जिस कंपनी को वाच टाॅवर बनाने का जिम्मा सौंपा जायेगा, उनको अगले पांच वर्ष तक टावर की देख-रेख भी करनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें