मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर किया कटाक्ष , कहा – सीबीआइ अब बन गयी है बीबीआइ
कोलकाता : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) में भ्रष्टाचार को लेकर चल रही कलह अब राजनीतिक रूप लेने लगी है. रातों-रात सीबीआइ के निदेशक को हटाये जाने को लेकर घमासान मच गया है. केंद्र सरकार के इस फैसले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी हमला बोला है. बुधवार को ममता बनर्जी ने सीबीआइ […]
कोलकाता : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) में भ्रष्टाचार को लेकर चल रही कलह अब राजनीतिक रूप लेने लगी है. रातों-रात सीबीआइ के निदेशक को हटाये जाने को लेकर घमासान मच गया है. केंद्र सरकार के इस फैसले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी हमला बोला है.
बुधवार को ममता बनर्जी ने सीबीआइ को ‘बीजेपी ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन’ का नाम देते हुए कटाक्ष किया. ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, सीबीआइ अब बीबीआई (बीजेपी ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन) बन गयी है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने बुधवार को सीबीआइ निदेशक आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेज दिया. केंद्र सरकार ने वर्मा व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच एक दूसरे पर रिश्वत से जुड़े आरोपों-प्रत्यारोपों के बीच यह फैसला लिया. केंद्र सरकार ने संयुक्त निदेशक एम.नागेश्वर राव को सीबीआइ का एक्टिंग निदेशक बनाया गया है.