निर्माणाधीन मकान के तीसरे तल्ले में आग से अफरातफरी
कोलकाता : पार्क स्ट्रीट इलाके के शेक्सपीयर सरणी थानाअंतर्गत एक इमारत के तीसरे तल्ले में आग लगने से कुछ समय के लिए वहां रहनेवाले लोगों में अफरातफरी मच गयी. घटना हो-ची-मिन्ह सरणी में गुरुवार दोपहर 2.25 बजे के करीब लगी थी. इसकी खबर दमकल विभाग को देने पर दो इंजनों को मौके पर भेजा गया. […]
कोलकाता : पार्क स्ट्रीट इलाके के शेक्सपीयर सरणी थानाअंतर्गत एक इमारत के तीसरे तल्ले में आग लगने से कुछ समय के लिए वहां रहनेवाले लोगों में अफरातफरी मच गयी. घटना हो-ची-मिन्ह सरणी में गुरुवार दोपहर 2.25 बजे के करीब लगी थी. इसकी खबर दमकल विभाग को देने पर दो इंजनों को मौके पर भेजा गया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पांच मंजिली निर्माणाधीन मकान में काम करने वाले मजदूरों ने तीसरे तल्ले में रहने के लिए प्लाइवूड का एक अस्थायी कमरा बनाया था. उसी कमरे के अंदर से दोपहर 2.25 बजे के करीब धुआं निकलते देखा गया. जिसके बाद मजदूरों में अफरातफरी मच गयी. दमकल के दो इंजनों की मदद से दमकलकर्मियों ने एक घंटे में पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया.
इस आग में इमारत को कोई क्षति नहीं पहुंची है, लेकिन कमरे को काफी नुकसान हुआ है. दमकलकर्मियों का प्राथमिक अनुमान है कि कमरे में किसी तरह से कोई चिंगारी प्लाइवूड तक पहुंची होगी, उसी ने बड़े आग का रुप ले लिया. इस घटना के कारण काफी देर तक वहां लोगों में दहशत व्याप्त था. शाम पांच बजे के करीब स्थिति पूरी तरह से सामान्य कर ली गयी. घटना के बाद इसकी विस्तृत जांच में आग लगने के पीछे के सटिक कारण का पता चल सकेगा.