21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचएस में भी जिलों के छात्र आगे

कोलकाता: माध्यमिक की तरह उच्च माध्यमिक (एचएस) के नतीजों में भी जिलों के छात्रों ने बाजी मारी है. पहले और दूसरे स्थान पर जिलों के छात्रों ने कब्जा जमाया है. बांकुड़ा के सिमलापाल मदन मोहन हाइस्कूल के रामानुज सिंह महापात्र ने टॉपर होने का गौरव हासिल किया है. रामानुज सिंह महापात्र ने 477 अंक प्राप्त […]

कोलकाता: माध्यमिक की तरह उच्च माध्यमिक (एचएस) के नतीजों में भी जिलों के छात्रों ने बाजी मारी है. पहले और दूसरे स्थान पर जिलों के छात्रों ने कब्जा जमाया है. बांकुड़ा के सिमलापाल मदन मोहन हाइस्कूल के रामानुज सिंह महापात्र ने टॉपर होने का गौरव हासिल किया है. रामानुज सिंह महापात्र ने 477 अंक प्राप्त किये हैं.

वहीं, बीरभूम जिले के बीरभूम जिला स्कूल के छात्र द्युति दीप्त रानो 474 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. तीसरे स्थान पर कोलकाता के पाठ भवन की छात्र श्रृजा भट्टाचार्य ने कब्जा किया है. वह लड़कियों में अव्वल रहीं.

पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष मुक्तिनाथ चटर्जी ने सोमवार को परीक्षा परिणाम जारी करते हुए बताया कि इस साल रिजल्ट में गिरावट आयी है. रेगुलर व एक्सटर्नल छात्रों को मिलाकर 7,43,707 छात्रों ने उच्च माध्यमिक परीक्षा दी थी. इसमें 77.35 फीसदी यानी 5,68,015 छात्रों ने परीक्षा पास की है, जबकि 1,75,692 छात्र फेल हो गये हैं. पिछले वर्ष उच्च माध्यमिक की परीक्षा देनेवाले कुल छात्रों में से 77.88 फीसदी छात्र पास हुए थे.

जबकि इस वर्ष इसका परिमाण पिछले वर्ष की तुलना में 0.53 फीसदी कम है. उन्होंने पूरे राज्य में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करनेवाले छात्रों की मेरिट जारी की, जिसमें 37 छात्रों के नाम हैं. इसमें से 30 छात्र जिलों से हैं, जबकि कोलकाता के महज सात छात्रों को मेरिट में जगह मिली है. पर्षद अध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष रेगुलर श्रेणी से कुल 6,21,205 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें छात्रों व छात्रओं का अनुपात 52:48 था. पिछले वर्ष कुल 4,66,314 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 77.88 फीसदी छात्र पास हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें