थ्री टेस्ला इंट्राऑपरेटिव एमआरआई से जटिल ब्रेन ट्यूमर का इलाज आसान
कोलकाता : विभिन्न प्रकार के ब्रेन ट्यूमर से ग्रसित होने वाले लोगों की संख्या भारत में बढ़ती जा रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार देश में हर साल करीब 40 से 50 हजार लोग किसी ना किसी प्रकार के ब्रेन ट्यूमर के चपेट में अाते हैं. जबकि भारत में करीब एक करोड़ लोग इस ब्रेन […]
कोलकाता : विभिन्न प्रकार के ब्रेन ट्यूमर से ग्रसित होने वाले लोगों की संख्या भारत में बढ़ती जा रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार देश में हर साल करीब 40 से 50 हजार लोग किसी ना किसी प्रकार के ब्रेन ट्यूमर के चपेट में अाते हैं. जबकि भारत में करीब एक करोड़ लोग इस ब्रेन ट्यूमर से होने वाली समस्याओं से जूझ रहे हैं.
वहीं पश्चिम बंगाल में 2007 के आकड़ों के अनुसार करीब 12.5 फीसदी लोग ब्रेन ट्यूमर के कारण कैंसर के शिकार हुए. तीन साल के बाद यह आकड़ा बढ़कर 35.5 फीसदी तक पहुंच गया है. यह बातें हैदराबाद स्थित यशोदा हॉस्पिटल के वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ जी. वेणुगोपाल ने कहीं. वह शुक्रवार महानगर में अस्पताल की ओर से आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि यशोदा हॉस्पिटल में ब्रेन ट्यूमर सर्जरी के लिए थ्री टेस्ला इंट्राऑपरेटिव एमआरआई (आईएमआरआई) को इंस्टॉल किया गया है.
इस उपकरण की मदद से सर्जन को ट्यूमर के सटिक स्थित का पता चलाता है. जिसके कारण चिकित्सक इसे सही तरह से निकाल पाता है. उन्होंने कहा कि इस उपकरण से अस्पताल में अब तक 250 ब्रेन ट्यूमर की सफल सर्जरी की गयी है. इनमें 4-5 पश्चिम बंगाल से हैं. उन्होंने कहा कि इस मशीन के जरिये कई जटिल से जटिल ट्यूमर का आसानी से इलाज संभव है. मौके पर अस्पताल की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर विजय कुमार तथा सुपर्णा जाना समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे. सुपर्णा को अस्पताल में उक्त मशीन की मदद से डॉ गोपाल ने सफल सर्जरी की है.