12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कन्वेंशन सेंटर ‘सौजन्य’ का किया उद्घाटन, कालीघाट के पास भी बनेगा स्काई वॉक

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को अलीपुर में नवनिर्मित वृहद कन्वेंशन सेंटर सौजन्य के उद्घाटन समारोह में कहा कि पिछले सात वर्षों में महानगर में आधारभूत सुविधाओं के विकास पर विशेष जोर दिया गया है. दक्षिणेश्वर में राज्य सरकार ने स्काईवॉक का निर्माण किया है, जिसका उद्घाटन पांच नवंबर को किया जायेगा. दक्षिणेश्वर […]

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को अलीपुर में नवनिर्मित वृहद कन्वेंशन सेंटर सौजन्य के उद्घाटन समारोह में कहा कि पिछले सात वर्षों में महानगर में आधारभूत सुविधाओं के विकास पर विशेष जोर दिया गया है. दक्षिणेश्वर में राज्य सरकार ने स्काईवॉक का निर्माण किया है, जिसका उद्घाटन पांच नवंबर को किया जायेगा.
दक्षिणेश्वर के बाद कालीघाट में भी स्काईवॉक बनाने पर विचार किया जा रहा है. इस संबंध में उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव को प्रस्ताव पेश करने काे कहा था और इसे लेकर एक प्रस्ताव जमा भी हुआ है, हालांकि उसकी अभी समीक्षा की जायेगी. उन्होंने कहा कि अगर कालीघाट में स्काईवॉक का निर्माण होता है तो इससे कालीघाट आनेवाले दर्शनार्थियों को काफी लाभ होगा.
कालीघाट मंदिर के पास की ट्रैफिक समस्या का भी समाधान हो जाएगा. उन्होंने कहा कि महानगर में कई नये फ्लाइओवर का निर्माण किया जा रहा है. बजबज फ्लाइओवर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इसी प्रकार, महानगर में ट्रैफिक समस्या को दूर करने के लिए टॉलीगंज, श्यामबाजार, जादवपुर, ढाकुरिया, काशीपुर में भी नया फ्लाइओवर बनाने की योजना बनायी गयी है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जजेज कोर्ट रोड स्थित हेस्टिंग हाउस परिसर में नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर सौजन्य का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘सौजन्य’ सम्मेलन केंद्र का निर्माण मुख्य रूप से विदेशी प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के लिए किया गया है. इसे दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस की तर्ज पर ही राज्य सरकार ने तैयार किया है.
जिस प्रकार हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री विदेशी प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हैं, इसी प्रकार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री भी इस कॉन्वेंशन सेंटर का प्रयोग विदेशी प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी. गौरतलब है कि सौजन्य में एक भूमिगत पार्किंग स्थल होगा, जहां 40 कारों की पार्किंग की जा सकेगी. यह शहर के प्रतिष्ठित केंद्रों में से एक होगा, जिसके लिए 150 करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके हैं.
सौजन्य में सिर्फ कलाकृतियों पर पांच करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. इस मौके पर राज्य के लोक निर्माण मंत्री अरूप विश्वास, शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, श्रम व कानून मंत्री मलय घटक, मुख्य सचिव मलय दे, आरपी संजीव गोयनका समूह के चेयरमैन संजीव गोयनका, बंधन बैंक के सीएमडी चंद्रशेखर घोष, टॉलीवुड के सुपर स्टार प्रसेनजीत चटर्जी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें