कोलकाता : पश्चिम बंग मध्य शिक्षा पर्षद (डब्ल्यूबीबीएसई) ने 12 साल की लड़की को बाह्य परीक्षार्थी के रूप में माध्यमिक परीक्षा 2019 में प्रविष्ट होने की अनुमति दी है. इस लड़की ने कभी स्कूल में दाखिला नहीं लिया है और अपने घर में अध्ययन किया है. डब्ल्यूबीबीएसई के अध्यक्ष कल्याण मोय गांगुली ने बताया कि सैफा खातून ने अगस्त में बाह्य परीक्षाथियों के लिए आयोजित अहर्ता परीक्षा पास कर चुकी है.
पिछले दो दशक के दौरान माध्यमिक परीक्षा (10वीं बोर्ड परीक्षा) के इतिहास में उनका मामला "अभूतपूर्व" है. गागुली ने बताया कि इस परीक्षा में शामिल होने की न्यनतम आयु 14 वर्ष है. सैफा हावड़ा जिले की रहने वाली है. उसने 11 अक्टूबर को घोषित अहर्ता परीक्षा में 52 फीसद अंक हासिल किये.