बोलीं विवादस्पद लेखिका तसलीमा नसरीन- अगर गर्भवती हुई होती तो दिखता मेरा बेबी बंप

अंकिता मामला : सोशल मीडिया पर तसलीमा ने रखा अपना पक्ष, कहा कोलकाता : कोलकाता प्रेस क्लब में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर भाजपा सांसद जॉर्ज बेकर और विवादस्पद लेखिका तसलीमा नसरीन को अपने जैविक मां-बाप बतानेवाली अंकिता भट्टाचार्य के दावे को तसलीमा ने खारिज कर दिया है. हालांकि अभी तक जाॅर्ज ने इस मामले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2018 9:23 AM
अंकिता मामला : सोशल मीडिया पर तसलीमा ने रखा अपना पक्ष, कहा
कोलकाता : कोलकाता प्रेस क्लब में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर भाजपा सांसद जॉर्ज बेकर और विवादस्पद लेखिका तसलीमा नसरीन को अपने जैविक मां-बाप बतानेवाली अंकिता भट्टाचार्य के दावे को तसलीमा ने खारिज कर दिया है. हालांकि अभी तक जाॅर्ज ने इस मामले में कुछ नहीं कहा है. इस मामले में तसलीमा नसरीन ने सोशल मीडिया में अपना पक्ष रखते हुए फेसबुक पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की.
तसलीमा के मुताबिक अंकिता भट्टाचार्य और उसका साथ देनेवाले लोग जालसाज हैं. उन्होंने दावा किया कि अंकिता उनकी बेटी नहीं है. शनिवार को जब ने दिल्ली में रह रहीं तसलीमा से संपर्क किया, तो उन्होंने साफ कहा कि अगर मैं गर्भवती होती तो किसी को तो मेरा बेबी बंप दिखता.
उन्होंने आरोप लगाया कि अंकिता व उनके सहयोगी बड़ी साजिश के तहत इस तरह का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके बारे अगर किसी को कुछ जानना है, तो उनकी आत्मजीवनी पढ़ सकते हैं. मैंने कुछ नहीं छिपाया है.
उल्लेखनीय है कि अंकिता ने तसलीमा नसरीन संग एक उम्रदराज महिला के साथ अपनी तस्वीर दिखायी थी. जिसमें एक बच्ची भी थी, जिसे वह खुद होने का दावा कर रही है. इस पर तसलीमा ने कहा कि वह तस्वीर उनके दोस्त अरुण चक्रवर्ती की बेटी की है. जो महिला दिख रही है, वह अरुण चक्रवर्ती की मां रेखा चक्रवर्ती हैं. इससे साबित हो रहा है कि यह सब एक साजिश है. साॅल्टलेक के निवासी अरुण चक्रवर्ती ने भी दावा किया है कि जो तस्वीर प्रचारित की जा रही है, वह उनकी मां और बेटी की है.
90 के दशक में सरस्वती पूजा के समय तसलीमा जब उनके घर आयी थी, तब यह तस्वीर ली गयी थी. उधर, अंकिता अपने दावे पर कायम है. उनका कहना है कि वह नये सिरे से कुछ नहीं कहेंगी., जो कहना था वह पहले ही कह चुकी हैं. अंकिता के साथ उनके पति इंद्रनाथ भी हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में वे कानून की मदद लेंगे.