मृत छात्रों के परिजनों को धनबल से खरीदना चाहती है तृणमूल : राहुल

कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी दड़ीभीट हाइस्कूल में शिक्षक की मांग पर आंदोलन कर रहे पर दो छात्रों की मौत के मामले को दबाने के लिए धनबल का प्रयोग कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि यहां की पुलिस खुद को स्काॅटलैंड की पुलिस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2018 2:42 AM
कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी दड़ीभीट हाइस्कूल में शिक्षक की मांग पर आंदोलन कर रहे पर दो छात्रों की मौत के मामले को दबाने के लिए धनबल का प्रयोग कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि यहां की पुलिस खुद को स्काॅटलैंड की पुलिस के समकक्ष होने का दावा करती है. खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता को लंदन बनाने का दावा करती हैं. उन्होंने आरोप लगाया था कि बाहर से गुंडे लाकर भाजपा ने इस घटना को अंजाम दिया है.
ऐसे में ममता सरकार और उनके मंत्रियों पर आरोप लगता है कि इतने दिन गुजर जाने के बाद भी वे दोषियों को क्यों नहीं गिरफ्तार कर पाये. कोलकाता में बातचीत के दौरान राहुल सिन्हा ने कहा कि तृणमूल की एफआइआर पर यहां की पुलिस दिल्ली से आरोपी को पकड़ने चली जाती और गिरफ्तार कर लेती है. लेकिन भाजपा दड़ीभीट में बाहर से गुंडे बुलाकर लाती है और दो छात्रों की गोली मारकर हत्या करवा देती है.
मुख्यमंत्री सब कुछ जानती हैं, लेकिन उनकी पुलिस हत्यारों को पकड़ नहीं पाती है. मजे की बात यह है कि उनके मंत्री मृतक छात्रों के परिजनों को प्रलोभन देेकर मामले को ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं, परिवार अपने बच्चों के शव अभी तक दफना कर रखे हैं और हाईकोर्ट से लेकर राष्ट्रपति तक इस मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग कर रहे हैं.
ऐसे में शुभेंदु पर मृतकों से परिवार ने धनबल से प्रभावित करने का जो आरोप लगाया है वह राहुल सिन्हा ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हाइकोर्ट की देखरेख में सीबीआइ से कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version