बंगाल में पांच दिन में तीन जनसभा करेंगे शाह, रथयात्रा के साथ ही तीनों जगहों पर होंगी जनसभाएं

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की रथयात्रा के साथ-साथ पांच दिनों में तीन जगहों पर जनसभाओं भी होगी और तीनों जनसभाओं को खुद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सम्बोधित करेंगे. 5 दिसंबर को तारापीठ से, 7 को कूचबिहार से और 9 को गंगासागर से रथयात्रा निकाली जायेगी और रथयात्रा निकलने के साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2018 2:46 AM
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की रथयात्रा के साथ-साथ पांच दिनों में तीन जगहों पर जनसभाओं भी होगी और तीनों जनसभाओं को खुद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सम्बोधित करेंगे. 5 दिसंबर को तारापीठ से, 7 को कूचबिहार से और 9 को गंगासागर से रथयात्रा निकाली जायेगी और रथयात्रा निकलने के साथ ही किसी बड़े स्थान पर जनसभाएं भी होंगी.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, भाजपा की रथयात्रा के शुभारम्भ के दिन से ही काफी भीड़ जुटेगी. प्रथम रथयात्रा के शुभारम्भ के बाद रथ एक निर्दिष्ट स्थान पर जायेगा, जहां पर जनसभाएं होगी और इसी तरह से तीनों रथयात्रा के दिन जनसभाएं होंगी.
पांच को रामपुरहाट के रेलवे मैदान में
पांच दिसम्बर को तारापीठ में मंदिर में पूजा करने के बाद भाजपा नेता अमित शाह रथ पर सवार होंगे और रथयात्रा का शुभारम्भ किया जायेगा. उसी दिन वे शहर के नजदीक ही कहीं रामपुरहाट के रेलवे मैदान में एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे. सभा समाप्त होने के बाद फिर रथ बोलपुर और सिउड़ी की तरफ रवाना होगी.
सात को कूचबिहार के किसी बड़े मैदान में
सात दिसम्बर को कूचबिहार में मदनमोहन मंदिर में पूजा देकर अमित शाह रथ पर सवार होंगे. रथ रासमेला मैदान अथवा किसी बड़े मैदान में जायेगी और वहां पर अमित शाह जनसभा को सम्बोधित करेंगे.
नौ को कूलपी में होगी जनसभा
ठीक इसी तरह नौ दिसम्बर को भी तीसरे रथयात्रा की शुरूआत होगी, जो गंगा सागर से होगी. वहां पर कपिलमुनी के आश्रम में पूजा देकर अमित शाह रथ को रवाना करेंगे. वहां से वेसेल पर रथ चढ़ेगी और फिर कुलपी में जाकर वहां अमित शाह जनसभा को सम्बोधित करेंगे.
42 लोकसभा केंद्रों में होंगी जनसभाएं
प्रदेश भाजपा के महासचिव शायंतन बसु ने कहा कि बंगाल में 42 लोकसभा केंद्रों का रथ भ्रमण करेगी और 42 लोकसभा केंद्रों में ही बड़े-बड़े जनसभाएं होंगे. प्रत्येक जनसभाओं में राष्ट्रीय स्तर के भाजपा नेता गण मौजूद रहेंगे लेकिन सबसे बड़े स्तर पर मूल रूप से तीन जनसभाएं होंगी, जो रामपुरहाट, कूचबिहार और कुलपी में होगी.
क्योंकि अमित शाह खुद तीनों जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे और उनके जनसभा में बहुत अधिक भीड़ जुटने की उम्मीद है. कुलपी में नदी-नाला और जंगल के कारण आबादी कम होने के कारण वहां 60 से 70 हजार लोगों की भीड़ जुटेंगी.

Next Article

Exit mobile version