मुख्यमंत्री का उत्तर बंगाल दौरा आज से, चार दिनों तक कूचबिहार, डुआर्स व सिलीगुड़ी में कार्यक्रम

कूचबिहार/ जलपाईगुड़ी/ सिलीगुड़ी : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को चार दिवसीय दौरे पर उत्तर बंगाल आ रही हैं. वह इस दौरान कूचबिहार, डुआर्स और सिलीगुड़ी में कई सरकारी बैठकों व कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. सोमवार को सबसे पहले वह कूचबिहार पहुंचेंगी और वहां नवनिर्मित ‘उत्सव’ ऑडिटोरियम का उद्घाटन व प्रशासनिक बैठक करेंगी. अगले दिन मंगलवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2018 2:54 AM
कूचबिहार/ जलपाईगुड़ी/ सिलीगुड़ी : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को चार दिवसीय दौरे पर उत्तर बंगाल आ रही हैं. वह इस दौरान कूचबिहार, डुआर्स और सिलीगुड़ी में कई सरकारी बैठकों व कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. सोमवार को सबसे पहले वह कूचबिहार पहुंचेंगी और वहां नवनिर्मित ‘उत्सव’ ऑडिटोरियम का उद्घाटन व प्रशासनिक बैठक करेंगी.
अगले दिन मंगलवार को वह कूचबिहार के रासमेला मैदान में एक जनसभा के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को तरह-तरह के लाभ प्रदान करेंगी. कूचबिहार के बाद वह मंगलवार को ही डुआर्स के मेटेली ब्लॉक पहुंचेंगी.
मंगलवार रात वह पर्यटन विभाग के टीलाबाड़ी टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में विश्राम करेंगी. बुधवार को चालसा के टियावन में मुख्यमंत्री जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों की प्रशासनिक बैठक करेंगी. इसके बाद उसी दिन शाम को वह टियावन मैदान में एक जनसभा के जरिये विभिन्न सरकारी सामाजिक कल्याण योजनाओं के लाभ वितरित करेंगी. सूत्रों का कहना है कि बुधवार रात को भी वह डुआर्स में भी विश्राम करेंगी और गुरुवार की सुबह यानी एक नवंबर को सिलीगुड़ी स्थित मिनी सचिवालय उत्तरकन्या पहुंचेंगी.
उत्तरकन्या में वह आदिवासी सलाहकार परिषद (टीएसी) की बैठक करेंगी. उत्तरकन्या के बाद मुख्यमंत्री का अगला कार्यक्रम क्या है, इसकी जानकारी अभी मिल नहीं पायी है. मुख्यमंत्री की इस यात्रा को देखते हुए कूचबिहार और डुआर्स दोनों जगह सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.
कूचबिहार के सभी मुख्य रास्तों पर नाका चेकिंग लगा दी गयी है. इसी तरह डुवार्स में चालसा और लाटागुड़ी के बीच एनएच-31 पर गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है. कूचबिहार में मुख्यमंत्री के रुकने के लिए सर्किट हाउस को चकाचक कर दिया गया है. डुआर्स के टीलाबाड़ी टूरिस्ट कॉम्पलेक्स को भी साफ-सुथरा करने का काम तेजी से चल रहा है.
कूचबिहार के एमजेएन स्टेडियम में मुख्यमंत्री के लिए बनाये गये अस्थायी हेलीपैड पर रविवार को हेलीकॉप्टर उतारा गया. इसमें राज्य के डीजीपी वीरेंद्र सवार थे. कोलकाता से बागडोगरा आने के बाद वह हेलीकॉप्टर से कूचबिहार आये. मुख्यमंत्री के आगमन से एक दिन पहले ही डीजीपी कूचबिहार पहुंच गये हैं. मुख्यमंत्री के आगमन से पहले कूचबिहार शहर में हर तरफ नीली-सफेद छटा बिखरा हुई है. कार्यक्रम स्थल के आसपास पेड़ों तक को नीले और सफेद रंग में रंग दिया गया है.
उत्तरकन्या में एक को करेंगी टीएसी की बैठक
एक नवंबर को मुख्यमंत्री उत्तरकन्या में आदिवासी सलाहकार पर्षद (टीएसी) की बैठक करेंगी. इससे पहले टीएसी की बैठक 2 अगस्त, 2017 को हुई थी. ममता बनर्जी के प्रयास से 2015 में टीएसी का गठन किया था. वह टीएसी की अध्यक्ष भी हैं. आदिवासियों के विकास से जुड़ी योजनाएं बनाने के लिए टीएसी की सलाह ली जाती है. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद आदिवासियों के विकास के लिए कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं हो सकती हैं.

Next Article

Exit mobile version