राज्य में अगले तीन दिन तक बारिश का अंदेशा
कोलकाता : बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से तटीय बंगाल में अगले तीन दिन बारिश का अंदेशा उत्पन्न हो गया है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. मौसम विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि बंगाल की खाड़ी में पश्चिम-मध्य और उससे लगे उत्तर पश्चिम क्षेत्र में अगले […]
कोलकाता : बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से तटीय बंगाल में अगले तीन दिन बारिश का अंदेशा उत्पन्न हो गया है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. मौसम विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि बंगाल की खाड़ी में पश्चिम-मध्य और उससे लगे उत्तर पश्चिम क्षेत्र में अगले 24 घंटों में एक कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है.
इसके प्रभाव में ओड़िशा व बंगाल के समुद्री सीमा से लगे क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. इसके अलावा राज्य के अन्य तटीय और दूरदराज के क्षेत्रों में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं जबकि कुछ जिलों में मौसम साफ बना रह सकता है.मछुआरों को सलाह दी गयी है कि बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य और उत्तरी इलाकों में मंगलवार तक न जाएं और जो गहरे समुद्र में गये हैं वे तट पर वापस आ जायेंगे.
मौसम विभाग की भविष्याणी को देखते हुए राज्य सरकार ने जिला प्रशासनों को सतर्क कर दिया है तथा मछुआरों को समुद्र में जाने से मनाही का निर्देश दिया गया है. दूसरी ओर, कोलकाता व अासपास के इलाकों में रविवार को कहीं-कहीं छिटपुट बारिश हुई तथा मौसम में परिवर्तन हुआ है. रात को हल्की-हल्की ठंड का अहसास होने लगा है.