रणवीर ने स्विट्जरलैंड को बनाया भारतीयों का पसंदीदा टूरिज्म डेस्टिनेशन

कोलकाता : बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने स्विट्जरलैंड को भारतीय पर्यटकों का पसंदीदा पर्यटन स्थल बना दिया है. कोलकाता में पर्यटकों को लुभाने के लिए स्विट्जरलैंड पर्यटन द्वारा गुरुवार को आयोजित रोड शो व संवाददाता सम्मेलन में स्विट्जरलैंड टूरिज्म इंडिया के डायरेक्टर क्लाउडिया जेम्प ने कहा कि अगस्त, 2016 में बॉलीवुडएक्टर रणवीर सिंह को उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2018 3:53 PM

कोलकाता : बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने स्विट्जरलैंड को भारतीय पर्यटकों का पसंदीदा पर्यटन स्थल बना दिया है. कोलकाता में पर्यटकों को लुभाने के लिए स्विट्जरलैंड पर्यटन द्वारा गुरुवार को आयोजित रोड शो व संवाददाता सम्मेलन में स्विट्जरलैंड टूरिज्म इंडिया के डायरेक्टर क्लाउडिया जेम्प ने कहा कि अगस्त, 2016 में बॉलीवुडएक्टर रणवीर सिंह को उनके देश ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया.

रणवीर सिंह को लेकर एक वीडियो क्लिपिंग बनायी गयी. उसमें रणवीर निराले अंदाज में स्विट्जरलैंड के पर्यटन स्थलों की सैर कराते नजर आते हैं. श्री जेम्प ने कहा कि जब से रणवीर स्विट्जरलैंड के ब्रांड एंबेसडर बने हैं, भारत से स्विट्जरलैंड जाने वाले और वहां ठहरने वाले पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है.

वर्ष 2017 में स्विट्जरलैंड में रात्रि विश्राम करने वाले पर्यटकों की संख्या में 23 फीसदी का इजाफा हुआ. यह वृद्धि लगातार बढ़ रही है.

वर्ष 2018 में जनवरी से अगस्त के बीच स्विट्जरलैंड के होटलों में रहने वाले भारतीयों की संख्या में पिछले वर्ष की तुलना में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है.

उन्होंने कहा कि वे लोग लगातार ट्रैवल ट्रेड कैंपेन चला रहे हैं. कैंपेन 2 और 3 टायर के शहरों में भी किया जा रहा है.

स्विट्जरलैंड टूरिज्म इंडिया के डिप्टी डायरेक्टर रीतू शर्मा ने बताया कि स्विट्जरलैंड पर्यटकों के लिए सदैव से ही एक आकर्षक और आदर्श पर्यटन का स्थान रहा है. यह देश 365 दिन पर्यटकों को आकर्षित करता है.

स्विट्जलैंड में पर्यटकों को विविधता मिलती है. पर्यटकों की सुविधा के लिए स्विस ट्रेवल पास बनाये गये हैं. एक ही टिकट से सभी प्रकार के पब्लिक वाहनों में यात्रा की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. इसके साथ ही स्टॉप ओवर स्विट्जरलैंड प्रोग्राम शुरू किया गया है, जिसके तहत पर्यटक किसी अन्य देश की यात्रा के दौरान स्विट्जरलैंड में एक से चार दिन तक रुक सकते हैं.

इतना ही नहीं, वहां के पर्यटक स्थलों का दौरा भी कर सकते हैं. इससे पर्यटकों को बिना अतिरिक्त विमान का किराया खर्च किये दूसरे पर्यटन स्थलों को घूमने का मौका मिलताहै. इसके अतिरिक्त मल्टी डेस्टिनेशन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं.

Next Article

Exit mobile version