कोलकाता : ज्वाइंट कॉउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट के आह्वान पर पेट्रोल व डीजल की कीमत में वृद्धि के मद्देनजर बस किराये में वृद्धि की मांग को लेकर बस मालिकों ने गुरुवार को महानगर की सड़कों पर अर्द्धनग्न होकर जुलूस निकाला और गिरफ्तारी दी.
उल्लेखनीय है कि ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट के आह्वान पर पिछले तीन दिनों से दिन में मात्र सात घंटे (कार्यालय समय में) ही निजी बस चलाये जा रहे थे, हालांकि सरकारी बसों व अन्य संगठनों की निजी बसों की उपस्थिति के कारण महानगर की परिवहन सेवा पर आंदोलन का प्रभाव आंशिक ही पड़ा था.
गुरुवार को बस मालिकों ने लेलिन सरणी से धर्मतल्ला तक जुलूस निकाला. धर्मतल्ला में बस मालिकों ने अपने शर्ट उतार कर प्रदर्शन करना शुरू किया. उसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट के महासचिव तपन बनर्जी ने कहा कि जिस तरह से पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं और किराये में वृद्धि नहीं हो रही है.
उन लोगों के लिए बस चलाना मुश्किल हो गया है. इस कारण ही उन लोगों ने अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है, ताकि बस मालिकों की स्थिति से सरकार परिचित हों और किराये वृद्धि के लिए कदम उठाये.