लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए हो तृणमूल-कांग्रेस का गठबंधन : मौसम नूर

– भाजपा से लड़ने के लिए ममता का नेतृत्व मानें : तृणमूल कोलकाता : जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, कांग्रेस नेता राज्य में भाजपा के खिलाफ महागठबंधन की वकालत करने लगे हैं. अब मालदा से कांग्रेस नेता व सांसद मौसम नूर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को भाजपा के खिलाफ तृणमूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2018 9:12 PM

– भाजपा से लड़ने के लिए ममता का नेतृत्व मानें : तृणमूल

कोलकाता : जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, कांग्रेस नेता राज्य में भाजपा के खिलाफ महागठबंधन की वकालत करने लगे हैं. अब मालदा से कांग्रेस नेता व सांसद मौसम नूर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को भाजपा के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के साथ महागठबंधन करना चाहिए. इससे दोनों पार्टियों को लाभ होगा और भाजपा को बंगाल में चुनौती दे पायेंगे.

दूसरी ओर, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने श्रीमती नूर के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि महागठबंधन का फैसला न तो मौसम नूर ले सकती हैं और न ही वह ले सकते हैं. इस बारे में कोई भी फैसला कांग्रेस हाइकमान लेगा.

कांग्रेस आलाकमान को बंगाल की स्थिति के बारे में बताया जायेगा. हाइकमान जो फैसला लेगा, वह मान्य होगा. इसके पहले माकपा ने भी कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था.

उधर, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि कांग्रेस में अलग-अलग विचारों के लोग हैं. कोई कुछ बोलता है, तो कोई कुछ. तृणमूल, भाजपा की नीतियों के खिलाफ है और यदि राज्य के विकास के लिए कोई भाजपा से मुकाबला करना चाहता है, तो वह ममता बनर्जी के नेतृत्व को स्वीकार कर मुकाबला करे.

Next Article

Exit mobile version