कोलकाता : अर्द्धनग्न होकर बस मालिकों ने निकाला जुलूस

कोलकाता : ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट के आह्वान पर पेट्रोल व डीजल की कीमत में वृद्धि के मद्देनजर बस किराया बढ़ाने की मांग को लेकर बस मालिकों ने गुरुवार को महानगर की सड़कों पर अर्द्धनग्न होकर जुलूस निकाला और गिरफ्तारी दी. उल्लेखनीय है कि ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट के आह्वान पर पिछले तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2018 8:35 AM
कोलकाता : ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट के आह्वान पर पेट्रोल व डीजल की कीमत में वृद्धि के मद्देनजर बस किराया बढ़ाने की मांग को लेकर बस मालिकों ने गुरुवार को महानगर की सड़कों पर अर्द्धनग्न होकर जुलूस निकाला और गिरफ्तारी दी.
उल्लेखनीय है कि ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट के आह्वान पर पिछले तीन दिनों से दिन में मात्र सात घंटे (कार्यालय समय में) ही निजी बस चलाये जा रहे थे, हालांकि सरकारी बसों व अन्य संगठनों की निजी बसों की उपस्थिति के कारण महानगर की परिवहन सेवा पर आंदोलन का प्रभाव आंशिक ही पड़ा था. गुरुवार को बस मालिकों ने लेनिन सरणी से धर्मतल्ला तक जुलूस निकाला. धर्मतल्ला में बस मालिकों ने अपनी शर्ट उतार कर प्रदर्शन करना शुरू किया. उसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट के महासचिव तपन बनर्जी ने कहा कि जिस तरह से पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं और किराये में वृद्धि नहीं हो रही है. उन लोगों के लिए बस चलाना मुश्किल हो गया है. इस कारण ही उन लोगों ने अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है, ताकि बस मालिकों की स्थिति से सरकार परिचित हो और किराये वृद्धि के लिए कदम उठाये.
बोलीं मौसम नूर लोस चुनाव में हो तृणमूल-कांग्रेस का महागठबंधन
फैसला लेगा हाइकमान : सोमेन
भाजपा से लड़ने के लिए ममता का नेतृत्व मानें : तृणमूल
कोलकाता. जैसे-जैैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, कांग्रेस नेता राज्य में भाजपा के खिलाफ महागठबंधन की वकालत करने लगे हैं.
अब मालदा से कांग्रेस नेता व सांसद मौसम नूर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को भाजपा के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के साथ महागठबंधन करना चाहिए. इससे दोनों पार्टियों को लाभ होगा और भाजपा को बंगाल में चुनौती दे पायेंगे. दूसरी ओर, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने श्रीमती नूर के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि महागठबंधन का फैसला न तो मौसम नूर ले सकती हैं और न ही वह ले सकते हैं.
इस बारे में कोई भी फैसला कांग्रेस हाइकमान लेगा. कांग्रेस आलाकमान को बंगाल की स्थिति के बारे में बताया जायेगा. हाइकमान जो फैसला लेगा, वह मान्य होगा. इसके पहले माकपा ने भी कांग्रेस के साथ मिल कर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था. उधर, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि कांग्रेस में अलग-अलग विचारों के लोग हैं.
कोई कुछ बोलता है, तो कोई कुछ. तृणमूल, भाजपा की नीतियों के खिलाफ है और यदि राज्य के विकास के लिए कोई भाजपा से मुकाबला करना चाहता है, तो वह ममता बनर्जी के नेतृत्व को स्वीकार कर मुकाबला करे.

Next Article

Exit mobile version