कोलकाता : असम के तिनसुकिया जिले के खेरबाड़ी गांव में गुरुवार शाम को संदिग्ध उल्फा उग्रवादियों द्वारा बंगाली मूल के पांच लोगों की हत्या के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को बंगाल के विभिन्न जिलों में प्रदर्शन किया. हत्या के खिलाफ कोलकाता में जादवपुर के 8बी बस स्टैंड से जुलूस निकाला गया.
जुलूस का नेतृत्व तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने किया. जुलूस में मंत्री फिरहाद हकीम, पूर्व मंत्री मदन मित्रा सहित भारी संख्या में तृणमूल कांग्रेस के समर्थक मौजूद थे. तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के हाथों में बैनर थे, जिस पर असम की भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लिखेथे. यह जुलूस दक्षिण कोलकाता के विभिन्न इलाकों से होते हुए हाजरा में समाप्तहुआ.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को हत्याकांड की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. उन्होंने एनअारसी लागू किये जाने को हत्याकांड का कारण बताया था.
कोलकाता के साथ-साथ राज्य के विभिन्न जिलों में भी अलग-अलग जुलूस निकाले गये. तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.