West Bengal : असम हत्याकांड के विरोध में मुख्यमंत्री ममता ने ट्वीटर का डीपी किया ब्लैक

कोलकाता : असम के तिनसुकिया में बंगाली मूल के पांच लोगों की हत्या पर विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने ट्वीटर का डीपी ब्लैक कर लिया. साथ ही उन्होंने अन्य लोगों से भी अपने डीपी को ब्लैक करने का आग्रह किया. सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने अपने आधिकारिक फेसबुक व ट्वीटर एकाउंट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2018 9:59 PM

कोलकाता : असम के तिनसुकिया में बंगाली मूल के पांच लोगों की हत्या पर विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने ट्वीटर का डीपी ब्लैक कर लिया. साथ ही उन्होंने अन्य लोगों से भी अपने डीपी को ब्लैक करने का आग्रह किया. सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने अपने आधिकारिक फेसबुक व ट्वीटर एकाउंट के डीपी के ब्लैक कर दिया है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर शुक्रवार को पूरे राज्य में तृणमूल कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. गौरतलब है कि गुरुवार की रात को ही असम के तिनसुकिया में हुए हत्याकांड पर मुख्यमंत्री ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए घटना की कड़ी निंदा की थी.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार की रात ट्वीट किया था कि असम से बेहद खराब खबर आ रही है. हम तिनसुकिया में हुए क्रूर हमले की निंदा करते हैं. हमारे पास पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं. दोषियों को शीघ्र सजा मिलनी चाहिए.

साथ ही उन्होंने ट्वीट कर आश्चर्य जताया कि क्या ये हमले राष्ट्रीय नागरिक पंजी को लेकर हुए हैं. उन्होंने सवाल किया कि क्या यह हालिया एनआरसी घटनाक्रम का नतीजा है. साथ ही उन्होंने गुरुवार रात को ही घोषणा कर दी कि असम में हुई पांच लोगों की ‘वीभत्स हत्या’ के विरोध में तृणमूल कांग्रेस शुक्रवार को पूरे पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन करेगी.

गौरतलब है कि असम में तिनसुकिया जिले के खेरोनिबाड़ी में बृहस्पतिवार को बंदूकधारियों ने पांच लोगों की हत्या कर दी थी, जबकि हमले में दो लोग घायल हो गये थे. तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अभिषेक बनर्जी दक्षिण कोलकाता में यादवपुर 8 बी बसस्टैंड से हजारा क्रॉसिंग तक प्रदर्शन का नेतृत्व किया.

Next Article

Exit mobile version