WB : बेरोजगारी से तंग आकर नबान्न के पास एक युवक ने खुद को लगायी आग, स्थिति नाजुक

– गंभीर हालत में एसएसकेएम अस्पताल में भरती – 80 प्रतिशत से अधिक जल चुका है पीड़ित हावड़ा : बेरोजगारी से तंग आकर मानसिक अवसाद से ग्रस्त एक युवक ने राज्य सचिवालय नबान्न के सामने खुद को आग लगा लिया. जख्मी युवक का नाम संजय साहा उर्फ बापन है. वह पिछले बुधवार से लापता था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2018 10:08 PM

– गंभीर हालत में एसएसकेएम अस्पताल में भरती

– 80 प्रतिशत से अधिक जल चुका है पीड़ित

हावड़ा : बेरोजगारी से तंग आकर मानसिक अवसाद से ग्रस्त एक युवक ने राज्य सचिवालय नबान्न के सामने खुद को आग लगा लिया. जख्मी युवक का नाम संजय साहा उर्फ बापन है. वह पिछले बुधवार से लापता था. उसका घर गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत त्रिपुरा राय लेन का रहनेवाला है. उसे गंभीर हालत में एसएसकेएम अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

घटना शुक्रवार शाम करीब चार बजे की है. नबान्न चारो ओर कड़ी सुरक्षा रहने के बावजूद युवक ने कैसे घटना को अंजाम दे दिया, इसको लेकर जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि एक युवक नबान्न ट्रैफिक पुलिस की बूथ के सामने पहुंच गया. इससे पहले कुछ भी कोई अंदाजा लगा सकता, उसने किरोसिन की बोतल निकाली और पूरा तेल अपने पर उड़ेल कर आग लगी ली.

यह सब इतना जल्द हुआ कि वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस वाले भी कुछ नहीं कर सके. आनन-फानन में उसकी आग बुझायी गयी. लेकिन तबतक वह काफी जल चुका था. उसे सबसे पहले आंदुल स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने उसके घरवालों को सूचना दे दी है.

Next Article

Exit mobile version