बंगाल : मालदा से नकली नोट लेकर आया था कोलकाता, एसटीएफ ने दबोचा
कोलकाता : कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मध्य कोलकाता के अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके से जाली नोट के साथ एक जाली नोट तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम फेजारुल शेख (40) है. उसे मोचीपाड़ा थाना अंतर्गत शारदानंद पार्क के पास से शुक्रवार दोपहर […]
कोलकाता : कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मध्य कोलकाता के अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके से जाली नोट के साथ एक जाली नोट तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम फेजारुल शेख (40) है. उसे मोचीपाड़ा थाना अंतर्गत शारदानंद पार्क के पास से शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे के करीब गिरफ्तार किया गया है.
एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि मालदा से कुछ जाली नोट के तस्कर मोटी रकम लेकर मालदह से इसे किसी के हवाले करने मध्य कोलकाता के किसी ठिकाने में आने वाले हैं. इसी जानकारी के आधार पर एसटीएफ की टीम मध्य कोलकाता में लगे विभिन्न सीसीटीवी कैमरे की मदद से हर गतिविधियों पर निगरानी रखे हुए थे.
इसके साथ एसटीएफ की टीम भी सफेद पोशाक में विभिन्न इलाकों में गस्त लगा रही थी. अचानक मोचीपाड़ा थाना अंतर्गत अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके के शारदानंद पार्क के पास खड़े एक युवक की हरकतों पर संदेह होने पर उसे पकड़कर सख्ती से उससे पूछताछ की गयी. तभी वह भागने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद उसके पास मौजूद बैग की तलाशी लेने पर उसमें चार लाख 96 हजार रुपये के नकली नोट बरामद दिये गये.
इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सभी जब्त नोट दो-दो हजार रुपये के हैं. उससे यह नोट लेने वाले युवक की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी को शनिवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जायेगा.