बंगाल की संस्कृति में मां, अम्मा व मदर समाहित
कोलकाता : कुछ लोग कहते हैं कि बंगाल में पूजा-पाठ करने नहीं दिया जाता है लेकिन ऐसे लोगों से मैं कहना चाहती हूं कि देश ही नहीं बल्कि पृथ्वी की सबसे बेहतरीन पूजा में से एक है बंगाल की दुर्गापूजा. जहां हिंदू धर्म के नाम पर राजनीति करनेवालों का सवाल है तो उनका जब इस […]
कोलकाता : कुछ लोग कहते हैं कि बंगाल में पूजा-पाठ करने नहीं दिया जाता है लेकिन ऐसे लोगों से मैं कहना चाहती हूं कि देश ही नहीं बल्कि पृथ्वी की सबसे बेहतरीन पूजा में से एक है बंगाल की दुर्गापूजा. जहां हिंदू धर्म के नाम पर राजनीति करनेवालों का सवाल है तो उनका जब इस पृथ्वी पर नामो निशान तक नहीं था उससे भी लाखों वर्ष पूर्व हिंदू धर्म की स्थापना हुई थी.
बंगाल में लाखों नहीं करोड़ों की संख्या में दुर्गापूजा, कालीपूजा, गणेश पूजा, जगधात्री पूजा और अन्य पूजाएं होती हैं. बंगाल की तो कहावत ही प्रचलित है कि 12 मास में 13 पूजा. हम देश को प्यार करते है, बंगाल की संस्कृति में मां, अम्मा और मदर सहज ही समाहित है. मां चाहे किसी भी धर्म व संप्रदाय की ही क्यों ना हो, उसके अंदर हम पूरे देश को देखते हैं.
ये बातें शुक्रवार को बड़ाबाजार के सार्वजनिन श्रीश्री श्यामापूजा गिरीश पार्क 5 स्टॉर स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित कालीपूजा की प्रतिमा का उद्घाटन करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहीं. उन्होंने कहा कि सार्वजनिन श्रीश्री श्यामा पूजा गिरीश पार्क 5 स्टॉर स्पोर्टिंग क्लब, सर्वधर्म, सर्वभाषा को मान्यता देनेवाली पूजा है.
पिछले 59 वर्षों से विधायक स्मिता बख्शी के नेतृत्व में हर धर्म और जात के लोग आपस में मिलजुल कर इसका आयोजन करते हैं. दुर्गापूजा के बाद उक्त आयोजन स्थल पर पहुंची मुख्यमंत्री कहा कि आगामी छह तारीख को कालीपूजा, सात को दीपावली और 13 नवंबर को छठपूजा है.
सभी के बेहतर आयोजन करवाने के लिए हमारी सरकार ने सारी तैयारियों को पूरा कर लिया है. हाल ही में बंगाल की सबसे भव्यपूजा दुर्गापूजा संपन्न हुई है. करोड़ों की संख्या में लोग बाहर से आकर कोलकाता की भव्य दुर्गा प्रतिमाओं और मंडपों का दर्शन बड़ी ही सुगमता से किया. इसके लिए पुलिस प्रशासन धन्यवाद का पात्र है.
उद्घाटन कार्यक्रम में सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय, उपभोक्ता सुरक्षा मामलों के मंत्री साधन पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्या, महिला व बाल विकास मंत्री डॉ शशि पांजा, विधायक माला साहा, तपन राय, विधायक सह आयोजन समिति की अध्यक्ष स्मिता बख्शी, संजय बख्शी, आयोजन समिति के महासचिव सौम्य बख्शी के साथ समाजसेवी विनय दूबे और महानगर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. उद्घाटन कार्यक्रम के बाद कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.गिरीश पार्क 5 स्टॉर स्पोर्टिंग क्लब के सार्वजनिन श्रीश्री श्यामापूजा के कालीपूजा पंडाल का उद्घाटन करते हुए बोलीं मुख्यमंत्री.
मुख्यमंत्री की खास बातें
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कुछ लोग कहते हैं कि बंगाल में पूजा-पाठ करने नहीं दिया जाता है लेकिन ऐसे लोगों से मैं कहना चाहती हूं कि देश ही नहीं बल्कि पृथ्वी की सबसे बेहतरीन पूजा में से एक है बंगाल की दुर्गापूजा. जहां हिंदू धर्म के नाम पर राजनीति करनेवालों का सवाल है तो उनका जब इस पृथ्वी पर नामो निशान तक नहीं था उससे भी लाखों वर्ष पूर्व हिंदू धर्म की स्थापना हुई थी. बंगाल में लाखों की संख्या में दुर्गापूजा, कालीपूजा, गणेश पूजा, जगधात्री पूजा और अन्य पूजा होती है. कहा जाता है बंगाल 12 माह में 13 पूजा.