असम नरसंहार का विरोध : कांग्रेस का काला दिवस आज
कोलकाता : असम में हुए नरसंहार के खिलाफ कांग्रेस ने शनिवार को काला दिवस मनाने की घोषणा की है. गौरतलब है कि गुरुवार रात असम के तिनसुकिया जिले के खेरोनी में संदिग्ध उग्रवादियों ने पांच लोगों की हत्या कर दी थी. इन्हें बांग्ला भाषी बताया जा रहा है. घटना की कड़ी निंदा करते हुए कांग्रेस […]
कोलकाता : असम में हुए नरसंहार के खिलाफ कांग्रेस ने शनिवार को काला दिवस मनाने की घोषणा की है. गौरतलब है कि गुरुवार रात असम के तिनसुकिया जिले के खेरोनी में संदिग्ध उग्रवादियों ने पांच लोगों की हत्या कर दी थी. इन्हें बांग्ला भाषी बताया जा रहा है. घटना की कड़ी निंदा करते हुए कांग्रेस ने शनिवार को काला दिवस मनाने की घोषणा की.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने घटना की निंदा की. इधर कांग्रेस सांसद तथा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा कि असम में बांग्लाभाषी लोगों के जीवन की अनिश्चितता बढ़ रही है. 60 व 80 के दशक में असम में, बंगाली भगाओ, आंदोलन हो चुका है. असम में गुरुवार को हुए नरसंहार के खिलाफ उन्होंने संसद तथा संयुक्त संसदीय कमेटी की बैठक में यह मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि असम में बंगाली केंद्र सरकार की भ्रांतिपूर्ण नीति का शिकार हो रहे हैं.
भाजपा द्वारा असम में सांप्रदायिकता फैलायी जा रही है. इधर बंगाल में तृणमूल कांग्रेस बंगालियों की भावनाओं को उकसा कर चुनावी लाभ हासिल करना चाहती है. दूसरी तरफ सांसद ने बिजली कीमतों में वृद्धि के खिलाफ पदयात्रा व प्रतिवाद सभा करने की घोषणा की है. इसके तहत शनिवार को पार्क स्ट्रीट मोड़ से धर्मतल्ला तक पदयात्रा की जायेगी. वहां फिर प्रतिवाद सभा का आयोजन किया जायेगा. यह प्रतिवाद प्रदेश कांग्रेस के मानवाधिकार शाखा की ओर से किया जा रहा है.