अभिषेक बनर्जी ने भाजपा को धमकी दी है कि यदि पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी अनुमति दे, तो बंगाल में भाजपा की रथ का ‘र’ भी नहीं रहेगा और ‘चक्का’ भी नहीं. श्री बनर्जी ने शुक्रवार को असम में पांच बंगालियों की हत्या के विरोध में तृणमूल कांग्रेस के विरोध जुलूस के बाद हाजरा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं.
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में अपना पैर जमाने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में 5 दिसंबर को तारापीठ से, 7 को कूचबिहार से और 9 को गंगासागर से रथयात्रा निकाली जायेगी और रथयात्रा निकलने के साथ ही श्री शाह पांच स्थानों पर जनसभाएं भी करेंगे. श्री बनर्जी ने चुनौती देते हुए कहा कि भाजपा देश में हत्या की राजनीति नहीं करे.
धार्मिक भावना भड़काने की राजनीति नहीं करे. यदि हिम्मत है, तो विकास को लेकर राजनीति करे. भाजपा बताये कि नरेंद्र मोदी सरकार ने क्या किया और वह भी बतायेंगे कि ममता बनर्जी की सरकार ने बंगाल के लिए क्या किया. इसी सभा में राज्य के मंत्री पार्थ चटर्जी व फिरहाद हकीम ने कहा कि एनआरसी के नाम पर लोगों को भड़काने की कोशिश की गयी है और यह हत्याकांड उसी का परिणाम है. भाजपा पूरे देश को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है और बंगाली विरोधी पार्टी है.