Advertisement
असम हत्याकांड. सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में जांच की मांग की, असम के मुख्यमंत्री से अभिषेक बनर्जी ने मांगा इस्तीफा
कोलकाता : असम में बंगाल मूल के पांच लोगों की हत्या के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को राज्य के विभिन्न इलाकों से जुलूस निकाला और हत्याकांड की जांच सर्वोच्च न्यालाय की निगरानी में करने की मांग करते हुए असम के मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की. हत्या के खिलाफ कोलकाता में जादवपुर के 8बी […]
कोलकाता : असम में बंगाल मूल के पांच लोगों की हत्या के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को राज्य के विभिन्न इलाकों से जुलूस निकाला और हत्याकांड की जांच सर्वोच्च न्यालाय की निगरानी में करने की मांग करते हुए असम के मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की. हत्या के खिलाफ कोलकाता में जादवपुर के 8बी बस स्टैंड से जुलूस निकाला गया है.
जुलूस का नेतृत्व तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने किया. जुलूस में मंत्री फिरहाद हकीम, पूर्व मंत्री मदन मित्रा सहित भारी संख्या में तृणमूल कांग्रेस के समर्थक मौजूद थे. यह जुलूस दक्षिण कोलकाता के विभिन्न इलाकों से होते हुए हाजरा में समाप्त हुआ.
हाजरा में सभा को संबोधित करते हुए श्री बनर्जी ने कहा कि उल्फा की ओर से कहा है कि उन लोगों ने हत्या नहीं की, तो फिर पुलिस पोशाक पहन कर असम में रहनेवाले बंगालियों की हत्या किसने की. इस हत्या के लिए असम की भाजपा सरकार जिम्मेदार है. असम के मुख्यमंत्री इस्तीफा दें और हत्या कांड की जांच करायी और दोषियों को सजा दी जाये. उन्होंने कहा कि यह जांच सर्वोच्च न्यायालय के निगरानी में हो.
सुदीप के नेतृत्व में निकला विरोध जुलूस
असम में पांच बंगाली युवकों की हत्या के विरोध में निकाला गया जुलूस
कोलकाता. असम के तिनसुकिया जिले के खेरबाड़ी गांव में गुरुवार की शाम संदिग्ध उल्फा उग्रवादियों द्वारा बंगाली मूल के पांच युवकों की हत्या के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को बंगाल के विभिन्न जिलों में प्रदर्शन किया. इसी के तहत उत्तर कोलकाता में सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय के नेतृत्व में मौलाली से धर्मतला तक जुलूस निकाला गया.
इसमें विधायक नयना बंद्योपाध्याय, पूर्व विधायक संजय बख्शी, तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता सौम्य बख्शी सहित अन्य ने हिस्सा लिया. तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने असम की भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लिखे बैनर लेकर प्रदर्शन किया. उल्लेखनीय है कि सुश्री बनर्जी ने गुरुवार को हत्याकांड की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी और एनअारसी लागू किये जाने को हत्याकांड का कारण बताया था. साथ ही तृणमूल कांग्रेस को पूरे राज्य में इस हत्याकांड के खिलाफ जुलूस निकालने का निर्देश भी दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement