दीपावली पर बरतें सावधानी, नहीं तो होगी परेशानी

कोलकाता : दीपावली में हमें कुछ बुनियादी बातों को ध्यान में रखना चाहिए. इस त्योहार के दौरान छोटी-छोटी लापरवाही के पटाखे फोड़ते वक्त हर साल दर्जनों लोग घायल हो जाते हैं. हालांकि थोड़ी सी सतर्कता बरतने से इस समस्या से बचा जा सकता है. पटाखे जलाने के दौरान कई लोगों के जल जाने की शिकायतें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2018 7:44 AM
कोलकाता : दीपावली में हमें कुछ बुनियादी बातों को ध्यान में रखना चाहिए. इस त्योहार के दौरान छोटी-छोटी लापरवाही के पटाखे फोड़ते वक्त हर साल दर्जनों लोग घायल हो जाते हैं. हालांकि थोड़ी सी सतर्कता बरतने से इस समस्या से बचा जा सकता है. पटाखे जलाने के दौरान कई लोगों के जल जाने की शिकायतें आती हैं. प्रदूषण और तेज धमाकों की वजह से आंखों में जलन, दम घुटने, हार्ट अटैक और कान बंद होने जैसी दिक्कतें भी आम हैं.
पटाखों को नवजात व वृद्ध लोगों‍ की परेशानी बढ़ सकती है. डॉक्टरों का मानना है कि ऐसी हालत से बचने के लिए सतर्कता जरूरी है. नहीं तो छोटी सी लापरवाही के चलते इस पर्व का मजा किरकिरा हो सकता है.
पटाखे फोड़ते वक्त होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर हमने सीएमआरआइ (सीके बिड़ला हॉस्पिटल) के प्लास्टिक सर्जरी रीकन्स्ट्रक्टिव एंड हैंड सर्जरी विभाग के डॉ अनुपम गोलास, कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल के मेडिसिन विभाग के डॉ दीपंकर सरकार और पीजी के पूर्व इएनटी विशेषज्ञ डॉ कुंतल माइती से बात की. डॉक्टरों के अनुसार, 80 प्रतिशत से अधिक जलने के मामलों को रोका जा सकता है.
उन्होंने कहा कि पटाखे फटने के बाद आंखों पर भी इसके काफी दुष्प्रभाव पड़ते हैं, जिससे आंखों में जलन महसूस होता है. पटाखे फटने के बाद उसमें से निकलने वाले छोटे-छोटे कण अगर आंखों में चले जायें तो अंधापन भी हो सकता है.
उन्होंने बताया कि दिवाली के दौरान ऐसे कपड़े पहनने चाहिए, जिसमें आग तुरंत न लगे. पटाखे फोड़ते वक्त और दीये लगाते वक्त कोशिश करें कि सिल्क के कपड़ों से परहेज करें. सिल्क ने जहां बहुत जल्दी आग पकड़ती है. वहीं जलने के बाद शरीर में वह चिपक भी जाता है. हाथ या शरीर के किसी भी हिस्से पर जल जाने पर तुरंत उसे सामान्य पानी से धो लेना चाहिए और डॉक्टर से जरूर मिलें.
क्या करें
खुली जगहों पर फोड़ें पटाखे.
धुएं और अधिक आवाज वाले पटाखे से करें परहेज.
जमीन पर और दूर रख पटाखों में लगाये आग, आग लगने के बाद वहां से दूर हो जायें.
पटाखे फोड़ते वक्त एक बाल्टी पानी पास में रखें.
आंखों पर पड़नेवाले पटाखों के दुष्प्रभाव से बचने के लिए चश्मे का करें इस्तेमाल.
अगर शरीर का कोई अंग जल जाये तो उस पर टूथपेस्ट तो बिल्कुल ही ना लगायें. यह त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है.
जले हुए हिस्से को तुरंत ठंडा पानी से साफ कर लें.
क्या न करें
घर के अंदर और चारों तरफ से बंद वाली जगहों पर दीये लगाने और पटाखों से परहेज करें.आग लगने के बाद अगर पटाखे न बजे तो उसके पास न जाये, अचानक से वह फट सकता है. छोटे से छोटा पटाखा भी हाथ में जलाने की कोशिश न करें.
छोटे बच्चों के आसपास तेज आवाज और अधिक धुएं वाले पटाखे न फोड़े.गाउन और छोटे कपड़े पहनकर पटाखे फोड़ने से बचे, जलने की संभावना अधिक होती है. िसल्क साड़ी भी न पहनें.

Next Article

Exit mobile version