धनतेरस के पहले बाजी बाजार में उमड़ी भीड़, महानगर में विभिन्न जगहों पर पांच बाजी बाजार लगे हुए हैं

कोलकाता : धनतेरस के पहले कोलकाता के बाजी बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी है. भीड़ को देखते हुए आयोजकों और दुकानदारों में खुशी की लहर है. इस बार कोलकाता में विभिन्न जगहों पर पांच बाजी बाजार लगे हुए हैं, लेकिन सबसे पुराना बाजार कोलकाता के शहीद मीनार में लगता था. वह इस बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2018 6:39 AM
कोलकाता : धनतेरस के पहले कोलकाता के बाजी बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी है. भीड़ को देखते हुए आयोजकों और दुकानदारों में खुशी की लहर है. इस बार कोलकाता में विभिन्न जगहों पर पांच बाजी बाजार लगे हुए हैं, लेकिन सबसे पुराना बाजार कोलकाता के शहीद मीनार में लगता था. वह इस बार नहीं लग पाया.
टाला पार्क बाजी बाजार के अध्यक्ष संजय कुमार दत्ता ने बताया कि वह हर बार की तरह इस बार भी अनुमति के लिए सेना के पास आवेदन किये थे, लेकिन व्यवसायिक हित को देखते हुए सेना ने पहले तो अनुमति देने में आनाकानी की. बाद में बाजी बाजार के इतिहास को देखते हुए अनुमति तो दी, लेकिन तब तक काफी देर हो गयी थी. हमलोग विकल्प के रूप में विवेकानंद पार्क में बाजार के निर्माण का काम शुरू कर दिये थे. इसलिए इस बार शहीद मीनार में बाजी बाजार नहीं लग पाया.
टाला पार्क में साल 2012 से शुरू हुए इस बाजी बाजार में हर साल से ज्यादा रौनक है. खरीददार भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं. यहां पर सरकारी मानकों को मानते हुए मान्यता प्राप्त दुकानदार ही पटाखा बेच रहे हैं. हालांकि पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचे ऐसे पटाखों की बेहद मांग है और धमाकेदार पटाखों की मांग नहीं के बराबर है.

Next Article

Exit mobile version